scriptइंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना में बिड करने वाली चारों कम्पनीज ने दिया प्रेजेंटेशन | four companies that bid for International Film City project gave presentations | Patrika News
लखनऊ

इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना में बिड करने वाली चारों कम्पनीज ने दिया प्रेजेंटेशन

30 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे यमुना प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में खोली जाएगी फाइनेंशियल बिड।

लखनऊJan 28, 2024 / 09:07 am

Ritesh Singh

अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना

अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए बिड करने वाली चारों कम्पनीज के प्रतिनिधियों द्वारा प्रेज़ेंटेशन दिया गया। कार्यालय सभाकक्ष में फ़िल्म सिटी परियोजना के अंतर्गत बिड करने वाली चारों कंपनियों द्वारा अपना प्रस्तुतिकरण दिया गया।
यह भी पढ़ें

यूपी में जल्द स्थापित होंगे 100 बायोगैस प्लांट: हरदीप सिंह पुरी

प्रस्तुतिकरण में विशेषकर कंपनियों द्वारा फ़िल्म सिटी परियोजना को विकसित किए जाने के संबंध में अपना विजन, कॉन्सेप्ट, टाइमलाइन, हाइलाइट्स आदि बिंदुओं पर जोर दिया गया। चारों कम्पनीज को टेक्निकली क्वालिफाइड पाया गया तथा निर्णय लिया गया कि मंगलवार 30 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे यमुना प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी।
चारों कंपनियों ने दिया प्रेजेंटेशन
बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी की तरफ से बोनी कपूर, आशीष भूटानी, सीईओ भूटानी इंफ़्रा, अश्विनी चैटलें एवं अली चैटलें, राजीव अरोड़ा, अरविन्द कुमार बिन्नी द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। 04 लायंस फिल्म्स प्रा. लि. की तरफ से के सी बोकाडिया, करिश्मा जैन, विशाल, हर्ष जैन आदि द्वारा फ़िल्म सिटी परियोजना के संबंध में अपना विजन प्रस्तुत किया गया।
यह भी पढ़ें

Video: जानकीपुरम में लगी झोपड़ी में आग, जलकर खाक हुई कई गाड़िया

सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्रा. लि. की तरफ से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। प्राधिकरण कार्यालय में दिनेश विजन मैडॉक फिल्म्स, दिव्यांशु, अश्विनी सहित चेरीकाउंटी टीम के प्रतिनिधियों द्वारा अपना विजन एवं प्रस्तुतीकरण दिया गया। सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्रा. लि. (टी सीरीज) की तरफ से विनय कुमार मित्तल सीईओ फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, शंकरण कन्नन, लीगल कंसलटेंट और सुधीर शर्मा तथा विवेक द्वारा टी सीरीज कंपनी के विजन, डिजाइन, कॉन्सेप्ट का प्रेजेंटेशन प्राधिकरण कार्यालय में दिया गया।
यह भी पढ़ें

सर्दी का सितम जारी, 24 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, आई एम डी का अलर्ट

इसमें प्रमुख सचिव व अध्यक्ष यमुना प्राधिकरण अनिल कुमार सागर, निदेशक सूचना शिशिर सिंह, सहायक निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी द्वारा ऑनलाइन तथा प्राधिकरण की तरफ़ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह तथा विपिन कुमार जैन, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, सीएलए आरपी गुप्ता, कंसलटेंट कंपनी सीबीआरई सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Hindi News / Lucknow / इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना में बिड करने वाली चारों कम्पनीज ने दिया प्रेजेंटेशन

ट्रेंडिंग वीडियो