लगेगी अतिरिक्त बोगी लखनऊ जंक्शन पाटिलपुत्र और पाटिलपुत्र में 13, 16, 17 और 18 नवंबर को एसी चेयरकार की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। बांद्रा-लखनऊ में 14 से 21 नवंबर तक, लखनऊ-बांद्रा में 15 से 29 नवंबर तक स्लीपर की एक बोगी लगेगी। 16 नवंबर को सूरत से एसी थर्ड की एक व स्लीपर की तीन बोगियां लगेगी। 18 नवंबर को छपरा से तीन डिब्बे, 13 से 30 नवंबर तक अहमदाबाद से और 15 नवंबर से दो दिसंबर तक गोरखपुर से स्लीपर क्लास की दो बोगियां लगेगी। कृषक स्पेशल में 14 से 17 नवंबर तक व लखनऊ से 15 से 18 तक वाराणसी सिटी से स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।