scriptपूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- कांग्रेस ने करवाया देश का बंटवारा, आज भी दर्द झेल रहे हैं लोग | Former Deputy CM Dinesh Sharma says Congress got country divided people are still suffering pain | Patrika News
लखनऊ

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- कांग्रेस ने करवाया देश का बंटवारा, आज भी दर्द झेल रहे हैं लोग

यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि आजादी के सुखद दौर में कांग्रेस द्वारा देश के बंटवारे का दर्द देशवासी आज भी झेल रहे हैं।

लखनऊAug 14, 2024 / 09:23 pm

Anand Shukla

Former Deputy CM Dinesh Sharma, BJP, Akhilesh Yadav, PawanKalyan, Tirupati Mandir, UP News, Hindi News, Local News, Hindi latest News, daily hindi News
Former Deputy CM Dinesh Sharma: उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुधवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजादी के सुखद दौर में कांग्रेस द्वारा देश के बंटवारे का दर्द देशवासी आज भी झेल रहे हैं। देश के बंटवारे के कारण हुए दंगों में 10 लाख से ज्यादा लोग मारे गए। आज कई लोग इस दर्द से पीड़ित हैं। देश के बंटवारे का दर्द उन लोगों से पूछिए जिनके पूर्वज पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अपनी संपत्ति छोड़कर यहां आए थे।
उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के लोगों के लिए एक दुखद पहलू रहा है। कांग्रेस ने एक नहीं बल्कि बांग्लादेश को अलग देश बनाकर दूसरा बंटवारा किया। एक तरफ पाकिस्तान है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश और इनके बीच भारत इस हिंसा का दंश झेल रहा है। अगर कांग्रेस चाहती तो बांग्लादेश को भारत में मिला सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस ने एक तरफ पाकिस्तान बनाया और दूसरी तरफ बांग्लादेश।
Former Deputy CM Dinesh Sharma

बांग्लादेश के नए पीएम ने हिंदुओं से मांगी सार्वजनिक माफी

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के सत्ता में आए नए शासकों ने वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय विदेश मंत्रालय को जाता है, जिन्होंने बांग्लादेश के नए पीएम पर राजनीतिक दबाव बनाया है।
उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने वाला देश जल्द ही खत्म हो जाएगा। हिंसक देश का इतिहास गवाह रहा है कि इस देश के लोगों ने आपस में लड़कर खुद को नष्ट कर लिया है। पाकिस्तान सिद्धांतों पर नहीं बल्कि हथियारों पर आधारित है। बांग्लादेश शांति पर आधारित नहीं है, वह अब हिंसा की ओर बढ़ रहा है। बांग्लादेश धर्मनिरपेक्षता के बजाय धार्मिक कट्टरता की ओर बढ़ रहा है। धार्मिक कट्टरता की ओर बढ़ने वाले देशों की उम्र छोटी होती है।
यह भी पढ़ें

कानपुर मेट्रो टनल बना 40 मकान के लिए बना खतरनाक, दहशत में जी रहे लोग, धरना प्रदर्शन को मजबूर

दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो वे फिलिस्तीन के लिए आंसू बहा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के हिंदुओं का बोझ पीएम मोदी पर डाल रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों पर सपा और कांग्रेस नेताओं की तरफ से एक भी ट्वीट नहीं आया है।
पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा विभाजन विभीषिका दिवस की पूर्व संध्या पर जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट द्वारा शहीद स्मारक, लखनऊ में आयोजित “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “विभाजन विभीषिका दिवस की पूर्व संध्या पर जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट द्वारा शहीद स्मारक, लखनऊ में आयोजित “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ तथा देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।”
उन्होंने आगे लिखा, “इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मुरलीधर आहूजा, राष्ट्रीय कवि श्री वेदव्रत वाजपेयी, सुशील दुबे, अब्दुल वाहिद, वामिक खान, पत्रकार अब्दुल वाहिद, जुबेर अहमद, योग गुरु केडी मिश्रा, साकेत शर्मा, श्याम कृष्ण और सुनील शुक्ला उपस्थित थे।”

Hindi News / Lucknow / पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- कांग्रेस ने करवाया देश का बंटवारा, आज भी दर्द झेल रहे हैं लोग

ट्रेंडिंग वीडियो