रेडिसन जोधपुर, उमेद भवन पैलेस, रेजीडेंसी होटल, जोधपुर के स्पेशियलिटी शेफ कांजी महाराज ने बताया कि राजस्थान के टिपिकल जायके और स्वाद को ट्रेडिशनल वैल्यू के साथ फूड लवर्स को सर्व किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सारे मसाले वहीं से बनाए और मंगवाए गए हैं। फूड फेस्टिवल में आए लोगों को राजस्थाानी स्वाद मिले, इसका पूरा
ध्यान रखा गया है। इस फेस्टिवल में आप राजस्थान के शानदार वेज और नॉन वेज डिशेज का स्वाद ले सकते हैं। बेशक दाल-बाटी चूरमा तो है ही, लाल मांस है और गट्टे की सब्जी भी। लेकिन सिर्फ यही नहीं, मैन्यू में बेसन चूरमा, बाजरी चूरमा, जोधपुरी पुलाव, राम खिचडी जैसा और भी बहुत कुछ है। आप प्रॉपर कोर्स में इसे एंजॉय कर सकते हैं या फिर ज्यादा भूख ना हो तो थाली भी ऑर्डर कर सकते हैं।
इन व्यंजनों का उठाएं लुत्फ-
काजू केर सब्जी, केर सांगरी सब्जी, गट्टा सब्जी, राजस्थान पसमेला सब्जी, दुदी चणा दाल सब्जी, देसी भरेला भिंडी सब्जी, खडा
पनीर लबावदार सब्जी, वेज जयपुरी सब्जी वहीं मारवाडी ईस्पेशल में- बेसन चूरमा, बाजरी चूरमा, गेहु आटा चूरमा, बाटी फराय, बाटी बोलीग, दाल बाटी, मिर्ची गोटा, मिर्ची सलाद, पीयाज सलाद, मारवाडी खिचडी, जोधपुरी पुलाव, राम खिचडी, डबका कढी मारवाडी, पालनपुरी कढी, पसमेला दाल मारवाडी, वाईट कढी मारवाडी, लाल मांस, सफ़ेद मांस, बीकानेरी मुर्ग, अचारी पनीर, मारवाड़ी सीखइत्यादि राजस्थानी फेस्टिवल के आकर्षण का केंद्र होंगे एवं खास अंदाज से भरपूर एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन का स्वाद चखने को मौका मिलेगा।