लखनऊ

कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करें:राज्यपाल

11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ मनाएं

लखनऊApr 10, 2021 / 05:22 pm

Ritesh Singh

कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करें:राज्यपाल

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन लखनऊ से रोटरी मण्डल के 37वें वार्षिक अधिवेशन में आनलाइन सहभागिता की। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि रोटरी समाजिक सेवा का पर्याय है। यह विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है, जो कि स्वास्थ्य, शिक्षा, शांति, सद्भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
राज्यपाल ने कोविड-19 से बचाव के नियमों पर प्रकाश डालते हुए 45 साल के ऊपर आयु वालो को वैक्सीन लगवाने के लिए आह्वान किया तथा रोटरी के सदस्यों से अपेक्षा की कि प्रधानमंत्री के द्वारा की जा रही 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ मनाए जाने की अपील को जन-जन तक पहुंचाए। राज्यपाल ने टी0बी0 रोग से ग्रसित बच्चों एवं कुपोषित गर्भवती महिलाओं के कल्याण के क्षेत्र में और अधिक काम करने के लिए कहा ताकि प्रधानमंत्री का 2025 तक देश को टी0बी0 मुक्त देश बनाया जा सके। उन्होंने रोटरी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए और अधिक समन्वय के साथ काम करने की बात कही।

Hindi News / Lucknow / कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करें:राज्यपाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.