कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने कहा कि पूछताछ में उसने बताया कि वह बिना सीमा शुल्क दिए ही सोना लेकर आ रहा था। उससे पूछताछ करने के बाद मुख्या दंडाधिकारी आर्थिक अपराध लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिनों में सभी पांच तस्करों की कोरोना की एंटीजन जांच की। इसमें आजमगढ़ निवासी तस्कर राकेश यादव कोरोना पॉजिटिव मिला। स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर ही राकेश के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना कस्टम विभाग को दे दी। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी हरकत में आ गई है। अब कोरोना पॉजिटिव मिले तस्कर के साथ यात्रा करने वाले हर यात्री का पता लगाया जाएगा। एसीएमओ डॉ. एमके सिंह ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिले सभी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। वहीं विमान को सैनिटाइज करने के आदेश भी कंपनी को दिए गए हैं।