विपक्षी एकजुटता I.N.D.I.A के सहयोगी दलों को कांग्रेस की ओर से जारी की जाने वाली उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार है। अब चर्चा है कि कांग्रेस की इस मीटिंग के बाद लिस्ट जारी हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को चुनाव समिति की मीटिंग के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट आनी शुरू हो जाएगी। सूत्र का कहना है कि अधिकतर राज्यों में कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव में सामने आ रही है। इसलिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन किया जा रहा है।
कांग्रेस की ओर से जारी की जाने वाली लिस्ट में लोगों को सबसे ज्यादा यूपी की सीटों पर प्रत्याशियों के चेहरे पर टिकीं हैं। दरअसल, पार्टी ने अब तक यूपी की लोकसभा हॉट सीट रायबरेली और अमेठी के लिए उम्मीदवारों के नाम नहीं घोषित किए गए हैं। चूंकि इस बार रायबरेली की सीट सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने से खाली हो गई है। क्योंकि पिछले महीने सोनिया गांधी की ने रायबरेली की जनता के नाम लिखी चिट्ठी में कुछ ऐसी ही संकेत दिए गए थे, जिससे यह साफ हो गया कि इस सीट गांधी परिवार के ही किसी का यहां से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। इसलिए इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब देखना यह होगा कि गुरूवार को आयोजित कांग्रेस की चुनाव समीति की बैठक में इन सीटों के लिए किसके नाम पर मुहर लगती है।