दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग योजना को भी विस्तार बधिर बच्चों के लिए शुरू किए गए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग योजना को यूपी सरकार विस्तार देगी। चालू वित्तीय वर्ष में ऐसे करीब 100 ऑपरेशन करवाने का लक्ष्य है। एक ऑपरेशन पर छह लाख रुपये का खर्च आता है और यह पूरी राशि प्रदेश सरकार वहन करती है। अभी तक 29 बच्चों के ऑपरेशन के आवेदन आ चुके हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि लखनऊ में दिव्यांगों के लिए मेडिकल कॉलेज बनवाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में दिव्यांगता आने के कारणों पर शोध और अध्ययन होगा। दिव्यांगों के समुचित उपचार पर भी विचार होगा।