लखनऊ

कोरोना काल में राजधानी लखनऊ के लोह‍िया संस्‍थान में ब्लैक फंगस से पहली मौत, आंख और नाक में आई थी सूजन

– केजीएमयू में भी चपेट में हैं आठ मरीज, ब्लैक फंगस ने सीधे आखों पर किया हमला

लखनऊMay 14, 2021 / 09:35 am

Neeraj Patel

First death from black fungus at Lohia Institute of capital Lucknow

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) काल के दौरान म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) ने भी अब मरीजों की जान लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश में ब्लैक फंगस (Black Fungus) से पहली मौत का मामला लखनऊ से सामने आया है। राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान की होल्डि‍ंग एरिया में पोस्ट कोविड एक महिला मरीज की इस बीमारी के चलते मौत हो गई। कोरोना से उबरने के बाद आंख व नाक में सूजन होने पर सोमवार को महिला को लोहिया संस्थान की इमरजेंसी लाया गया था। डाक्टरों ने लक्षणों के आधार पर ब्लैक फंगस की आशंका जाहिर की थी। इसके बाद सीटी स्कैन करने पर फंगस नजर आया। तब महिला का उपचार शुरू किया, मगर उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। इस दौरान फंगस की कल्चर जांच कराने की तैयारी भी शुरू हुई, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई। कोरोना के गंभीर मरीजों या बीमारी से उबर चुके मरीजों में यह समस्या देखने को मिल रही है। मृतक महिला को शुगर की बीमारी भी बताई जा रही है। इस वजह से उसे ब्लैक फंगस की शिकायत हुई। डाक्टरों के अनुसार कोविड से उबरने के बाद बाहर बिना मास्क के टहलना उचित नहीं है।

डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय तक मरीज को ऑक्सीजन लगे रहने, अनियंत्रित शुगर वाले मरीजों को स्टेरायड की हाई डोज देने इत्यादि से यह दिक्कत हो सकती है। पीडि़त मरीज में आंख, नाक के पास कालापन, आंखों का लाल होना या दर्द होना, चेहरे, जबड़े व दांतों में दर्द इत्यादि अनेक लक्षण हो सकते हैं। हालांकि, सामान्य कोविड मरीजों में यह बीमारी नहीं हो रही। ज्यादातर सीवियर कोविड मरीज ही इसके शिकार हो रहे हैं। इनका भी फीसद बहुत कम है। कई हजार मरीजों में सिर्फ एक दो को ही यह बीमारी प्रारंभिक तौर पर देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें – Patrika Positive News : ब्लैक फंगस से निपटने के लिए केजीएमयू को एकीकृत कमांड

ब्लैक फंगस का 8 मरीजों की आंखों पर हमला

राजधानी के केजीएमयू में ब्लैक फंगस ने 8 मरीजों की आंखों पर सीधे हमला बोला है। जिससे इन मरीजों को दिखाई देना कम हो गया है। इनमें से कुछ मरीजों का लिंब सेंटर व कुछ का गांधी वार्ड में इलाज चल रहा है। इनमें से कई मरीज दूसरे अस्पतालों से भी रेफर हो कर आए हैं। वरिष्ठ डाक्टरों की निगरानी में इन मरीजों का उपचार चल रहा है। मगर इनमें से 3 मरीजों की आंखों पर गंभीर असर बताया जा रहा है। केजीएमयू, लोहिया व लोकबंधु अस्पताल समेत लखनऊ में अब तक करीब एक दर्जन ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस के मरीज सामने आ चुके हैं।

Hindi News / Lucknow / कोरोना काल में राजधानी लखनऊ के लोह‍िया संस्‍थान में ब्लैक फंगस से पहली मौत, आंख और नाक में आई थी सूजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.