लखनऊ

लखनऊ क्लॉक टावर पर चल रहे प्रदर्शन के करीब हुई फायरिंग, मची अफरा-तफरी, भारी पुलिस बल तैनात

प्रदर्शन स्थल से लगभग 100 की दूरी पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुआ। जिस दौरान लाठी डंडे भी चले।

लखनऊFeb 23, 2020 / 08:36 pm

Abhishek Gupta

Clock tower

लखनऊ. सीएए को लेकर लखनऊ के क्लॉक टॉवर पर बीते एक महीने से ज्यादा समय से जारी विरोध प्रदर्शन से कुछ ही दूरी पर आपस में दो गुट भिड़ गए। जिसमें किसी ने फायरिंग भी कर दी। प्रदर्शन स्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। जिस दौरान लाठी, डंडे चले व फायरिंग भी हुई। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन की बागडोर संभालने को लेकर विवाद हुआ है। हालांकि पुलिस का इससे साफ इंकार है। उपद्रव मचाने वाले दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आपको बता दें कि प्रदर्शन के चलते क्लॉक टॉवर के आस-पास भारी पुलिस फोर्स तैनात है। बावजूद उसके इस तरह की घटना होना पुलिस की तैयारियों पर सवाल खड़ा करती है।
ये भी पढ़ें- ट्रस्ट गठन के बाद पहली बार अयोध्या आए सीएम योगी ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, अपने दादा गुरू को लेकर कहा यह

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने मामले पर कहना है कि घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की है। घण्टा घर के पीछे 2 लोग आपस मे भिड़े थे, तभी एक तीसरे व्यक्ति जो कि वकील है उसने फायर कर दिया। किसी को चोट नहीं आई है। दोनों पक्ष के लोगों को थाने लाया गया है। हथियार कब्जे में ले लिए गए हैं। क्लॉक टावर के प्रदर्शन से इस घटना से कोई लेना देना नहीं है।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ क्लॉक टावर पर चल रहे प्रदर्शन के करीब हुई फायरिंग, मची अफरा-तफरी, भारी पुलिस बल तैनात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.