लखनऊ

ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर भाजपा के विनय कटियार फिर से हुए सक्रिय

ज्ञानवापी मस्जिद वास्तव में एक शिव मंदिर है। कटियार ने कहा कि जब मैं वाराणसी में था और वहां ‘शाखा’ में भाग लेता था

लखनऊJun 03, 2022 / 06:57 pm

Ritesh Singh

ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर भाजपा के विनय कटियार फिर से हुए सक्रिय

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद विनय कटियार एक लंबे अंतराल के बाद वापस एक्शन में आ गए हैं। कटियार को कभी एक फायरब्रांड हिंदुत्व नेता के रूप में जाना जाता था। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बारे में बात करते हुए कटियार ने कहा कि जो चीजें जबरन छीन ली जाती हैं, उन्हें बलपूर्वक वापस लेना चाहिए। अगर हिंदू हमारा समर्थन करते हैं तो हम विवाद को हल करेंगे – बल के साथ या बिना। मुझे यकीन है कि अदालतें सहयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामले में कल्पना के लिए कुछ भी नहीं बचा है क्योंकि वीडियो सर्वेक्षण ने साबित कर दिया है कि साइट पर एक मंदिर मौजूद था।
इसे भी पढ़े: मुख्यमंत्री बोले यूपी में सुरक्षित है निवेशकों का हित, मिलेगा हर तरह का संरक्षण

उन्होंने कहा कि नंदी का मुख शिवलिंग की ओर है और इसमें कोई संदेह नहीं है। कटियार ने ये भी कहा कि उन्होंने हमेशा कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद वास्तव में एक शिव मंदिर है। कटियार ने कहा कि जब मैं वाराणसी में था और वहां ‘शाखा’ में भाग लेता था, तब मैंने कहा था कि इस बात से कोई इंकार नहीं है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी। सबूत अब सामने है। अयोध्या मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले विनय कटियार पिछले एक दशक से अधिक समय से राजनीतिक गुमनामी में हैं। ज्ञानवापी मस्जिद पर उनका बयान अब हिंदुत्व की राजनीति में उनकी वापसी का प्रतीक है।
इसे भी पढ़े: चित्रकूट धाम में 3312.90 लाख रुपये की लागत से पर्यटन विकास की विभिन्न योजनाएं पूरी

Hindi News / Lucknow / ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर भाजपा के विनय कटियार फिर से हुए सक्रिय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.