दोगुना वाली स्कीम में लगाए 2 लाख रुपए
हजरतगंज स्थित नरही निवासी काजल जायसवाल के मुताबिक साल 2018 में सहारा इंडिया के भूपेंद्र सिंह ने कंपनी की स्कीम के बारे कि निवेश करने पर दोगुना में जानकारी दी। दावा किया कि निवेश करने पर दोगुना ब्याज मिलेगा। इस पर उन्होंने करीब दो लाख रुपए का निवेश किया। उन्हें कोऑपरेटिव सोसाइटी की तरफ से एफडी बॉन्ड भी जारी किए गए। इस बीच सहारा इंडिया के खिलाफ सेबी की जांच शुरू होने का पता चला। काजल ने कई बार एजेंट से रकम वापस कराने के लिए कहा, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। यह भी पढ़ें