लखनऊ

उत्तराखंड में भीषण एनकाउंटर, पुलिस की गोली  लगने से वांटेड बदमाश घायल

Encounter in Uttarakhand:उत्तराखंड के यूएस नगर में पुलिस और बदमाश के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। कई राउंड की फायरिंग के बाद पैर में गोली लगने से वांटेड बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। वह वन कर्मियों पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था।

लखनऊOct 27, 2024 / 11:09 am

Naveen Bhatt

पुलिस एनकाउंटर में घायल बदमाश

Encounter in Uttarakhand: उत्तराखंड के किच्छा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। दरअसल, 15 अक्टूबर की रात को नानकमत्ता क्षेत्र में वनकर्मियों और बदमाशों के बीच मे मुठभेड़ हुई थी। फायरिंग में वन कर्मी के पैर में गोली लगी थी। फायरिंग का मुख्य आरोपी जसपाल सिंह उर्फ जस्सा पुत्र संता सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी नानकमत्ता वांछित चल रहा था। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि जसपाल बाइक पर सवार होकर शक्तिफार्म की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलभट्टा, सितारगंज पुलिस और एसओजी ने शक्तिफार्म रोड पर घेरा डाल दिया था। ग्राम शाहदौरा के निकट पुलिस की जसपाल से मुठभेड़ हो गयी। बताया जा रहा है कि वांटेड जसपाल ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में जसपाल की दायीं टांग में गोली लगी। आरोपी वांटेड चल रहा था। उसकी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी।

एसएसपी भी पहुंचे मौके पर

एनकाउंटर की सूचना मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित पुलिस फोर्स भी अस्पताल पहुंच गई थी। एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एएसपी मनोज कत्याल पहुंच गए। चिकित्सको ने जसपाल का प्राथमिक उपचार कर रुद्रपर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाशों में खलबली मची हुई है। मुठभेड़ में घायल बदमाश खैर की लकड़ी का बड़ा तस्कर है। खैर तस्करी के दौरान ही उसने वन कर्मियों पर फायरिंग की थी।
ये भी पढ़ें:- दो लोगों की हत्या करना चाहता है जेल से भागा शूटर, साथी ने किया बड़ा खुलासा

Hindi News / Lucknow / उत्तराखंड में भीषण एनकाउंटर, पुलिस की गोली  लगने से वांटेड बदमाश घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.