परिजनों ने पुलिस पर जितेन की पिटाई करने का आरोप लगाया है परिजनों का मानना है कि पुलिस की पिटाई से ही जितेन की मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जितेंद्र पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता पर ही हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
माधवपुर साइटी का रहने वाला जितेन्द्र मुंबई में शटरिंग का काम करता था दिवाली पर वह अपने घर आया था पड़ोस में रहने वाले बायसेक्शन ने दीपावली के दूसरे दिन जितेंद्र उसके भाई कृष्णा के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई एफ आई आर दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार जितेंद्र व कृष्णा को ढूंढ रही थी रविवार को पुलिस ने जितेन को घर से हिरासत में ले लिया रात में परिजनों के पास थाने से फोन आया कि जितेन को थाने से ले जाओ जिसके बाद जितेन की बहन पूनम व मानसी जितेन को थाने से लेकर घर आई इस दौरान जितेन पेट में दर्द की शिकायत कर रहा था जितेन की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही जितेन ने दम तोड़ दिया