बच्चे के लिए जो एग्रीमेंट तैयार हुआ है, उसमें बच्चे के दिन भर का शेड्यूल मिनट टु मिनट लिखा गया है। इसमें उसके सोकर उठने से लेकर दूध पीने, खेलने, खाने और सब्जेक्टवाइस होमवर्क का भी रूटीन तैयार किया गया है। ये भी है कि वो टीवी देखते-देखते ही फल भी खाएगा। अगर बच्चा इस पूरे रूटीन को इसी तरह फॉलो करेगा तो उसे इनाम में पैसे दिए जाएंगे। इतने के बाद अगर वो ये सारा काम बिना चिल्लाए, झगड़े और रोए करेगा तो उसे 10 रुपये का परफॉर्मेंस बोनस भी मिलेगा। इतना ही नहीं अगर वो 7 दिन तक ये मैनेज करने में कामयाब रहा तो ये बोनस हफ्ते में 100 रुपये का होगा। एग्रीमेंट का ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
ट्विटर से लेकर फेसबुक पर इसे अपलोड किया गया। एक यूजर ने ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए लिखा कि सुबह 9 से 2 बजे का वक्त स्कूल का है, जिसमें लंच टाइम शामिल है। 10 मिनट सोकर उठने में आलस के लिए भी दिए गए हैं। इससे पहले भी स्टार चार्ट बनाया गया था, जो काम नहीं कर रहा था। उनका बेटा अबीर स्टार पाने के लिए रोने लगता था। वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस एग्रीमेंट पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं। किसी ने लिखा कि ये हफ्ते भर से ज्यादा नहीं टिकेगा तो वहीं अन्य और भी रिएक्शन दिया है।