अबतक जानें कितना हुआ भुगतान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 11 करोड़ 78 लाख किसानों को लाभ पहुंचाया गया है। जिन्हें 1.82 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। नए आंकड़ों की बात करें तो अब तक किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिन्हें जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रदेश सरकार भी दे रही राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्तर पर किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। जिसके तहत किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई थी। आने वाले दिनों में केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा सकती है।