लखनऊ

नये कृषि कानूनों पर बोले अजय लल्लू- एक तरफ धरती माता के लाल खड़े हैं, दूसरी तरफ पूंजीपतियों के दलाल खड़े हैं

– किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बन्द उत्तर प्रदेश में पूरी तरह सफल : अजय कुमार लल्लू- दमन पर उतरी योगी सरकार, कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता रात्रि से ही नजरबन्द व गिरफ्तार : अजय कुमार लल्लू- जिलों में किसानों के समर्थन में उतरे कांग्रेसी, पुलिस ने किया बर्बर लाठीचार्ज :अजय कुमार लल्लू

लखनऊDec 08, 2020 / 06:13 pm

Hariom Dwivedi

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत बन्द पूरी तरह सफल रहा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत बन्द पूरी तरह सफल रहा। आज किसानों के आह्वान पर हुए भारत बन्द को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन और सहयोग मिला। आम जनता के साथ-साथ कर्मचारी वर्ग ने भी किसानों के पक्ष में अपने प्रतिष्ठानों में काम बन्द कर भारत बन्द का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों सहित देश के चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज आज दबा रही है। काला कृषि कानून इसलिए लाया जा रहा है ताकि किसानों की अपनी जमीन, अपनी फसल की एमएसपी का अधिकार छीनकर बड़े कार्पोरेट घरानों को सौंपा जा सके। उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि एक तरफ धरती माता के लाल खड़े हैं तो दूसरी तरफ पूंजीपतियों के दलाल खड़े हैं जो इस काले कानून को जबरिया किसानों पर थोपना चाहते हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी हर कीमत पर रोकने का प्रयास करेगी और माटी के लाल अन्नदाताओं के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि ‘अडानी-अम्बानी कृषि कानून रद्द करने होंगे, इससे कम पर कुछ मंजूर नहीं।
अजय लल्लू ने कहा कि किसानों के आन्दोलन के चलते भयभीत योगी सरकार ने दमन की सभी सीमाओं को पार करते हुए देर रात्रि से ही जिलों में हजारों की संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं शहर अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को उनके आवास पर नजरबन्द या गिरफ्तार कर लिया गया।

Hindi News / Lucknow / नये कृषि कानूनों पर बोले अजय लल्लू- एक तरफ धरती माता के लाल खड़े हैं, दूसरी तरफ पूंजीपतियों के दलाल खड़े हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.