यह भी पढ़ें
Health News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कसा शिकंजा, मुखबिर योजना लागू
बालों की देखभाल के बारे में जानकारी दी जावेद हबीब ने मुख्य अतिथि के रूप में दानिश आज़ाद अंसारी, पूर्व आईएएस अनीस अंसारी सहित उपस्थितलोगों को बालों के बारे में जानकारी दी, साथ ही बताया कि वह अपने बालों की सुरक्षा किस प्रकार से करें।
यह भी पढ़ें
नाटू-नाटू गाने की धुन पर थिरकीं लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्राएं, क्या बोले कलाकार
जावेद हबीब बोले- नाई शब्द चुभता है जावेद हबीब ने कहा कि नाई शब्द उनको बहुत चुभता है, क्योंकि नाई शब्द के नाम से कोई भी समाज में उनको या इस काम के करने वालों को अच्छी नजर से नहीं देखता है। हबीब चाहते हैं कि जो भी हमारे बीच इस प्रोफेशन में है। उनको अच्छी एजुकेशन मिले, जिससे नाई का काम करने वाले और सैलून चलाने वालो की समाज में इज्जत होगी। उन्होंने कहा कि हम तो आज भी अपने काम पर गर्व करते है।
यह भी पढ़ें
अतीक के बेटे समेत वांटेड पांचों आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ी, पता बताने पर मिलेंगे 5-5 लाख
उत्तर प्रदेश के अलावा 1 हजार सैलून हम लोग समाज का एक अहम और बहुत जरुरी हिस्सा है। हबीब कहते है कि आज हमारी उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरी जगहों पर, लगभग एक हज़ार सैलून चल रहे है। जिसमें लगभग बीस हज़ार लोग लगे हुए है, और रोज़गार पा रहे है।