यह भी पढ़े –
एक बंद कमरा, 5 लोग और.. देश में अशांति फैलाने का एक और बड़ा खेल पहले फोन कर कही ये बात जानकारी के मुताबिक, मध्यांचल निगम के अधिशासी अभियंता आईटी अरविंद सिंह का इंदिरानगर में मकान है। रविवार की शाम उनके पास सरकारी मोबाइल पर एक फोन कॉल आई। जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं प्रशांत गुप्ता बोल रहा हूं। मैंने आपके यहां मीटर लगाया था और मैं मीटर को स्लो करने में सहायता कर सकता हूं। इससे आपका बिजली बिल आधा हो जाएगा। उसने कहा कि ऐसा करने का पांच हजार रुपए लगेगा। अधिशासी अभियंता ने फर्जी गैंग के सदस्यों को घर बुला लिया। इसके अलावा इंदिरानगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता घनश्याम को भी बुला लिया।
यह भी पढ़े –
कड़ी सुरक्षा के बीच बलरामपुर के पूर्व सांसद को जिला कारागार किया गया शिफ्ट आईपीएस कंपनी की आईडी बरामद वहीं जब गैंग का सदस्य प्रशांत गुप्ता और दीपक मौर्य रविवार की देर शाम अरविंद कुमार के घर पहुंचे। उसी समय वहां अधिशासी अभियंता घनश्याम की टीम भी पहुंच गई। इसके बाद जब दोनों की तलाशी ली गई तो प्रशांत के पास से आईपीएस कंपनी की आईडी मिली। इसके अलावा मीटर की पॉलीकार्बन सील व मीटर सीलिंग बुक पाई गई। एलएंडटी कंपनी को 2020 में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य दिया गया था। इतना ही नहीं पड़ताल में प्रशांत के मोबाइल में मीटर छेड़छाड़ के वीडियो भी मिले। मौके पर पहुंचे लेसा अधिकारियों ने एलएंडटी के अनुज मिश्रा व आईपीएस के प्रतिनिधि जय भगवान ने प्रशांत गुप्ता की पहचान की। आरोपी प्रशांत और दीपक पर मीटर से छेड़छाड़, आईडी कार्ड का दुरुपयोग के संबंध में गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।