लखनऊ

Covid 19 Surge : फैक्ट्री मालिकों ने भेजे ट्रेन के ऑनलाइन टिकट, श्रमिकों को भोजन के लिए किया पेटीएम

Covid 19 Surge : महाराष्ट्र और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में मारामारी, नहीं मिल रहे कन्फर्म टिकट, पंजाब के लिए भी वेटिंग, जून से पहले खुलने लगेगा देश, इसलिए बुला रहे काम पर

लखनऊMay 24, 2021 / 02:44 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Covid 19 Surge : कोरोना संक्रमण (Covid Infection) में तेजी से आ रही गिरावट और ठीक होते मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद उम्मीदें बढ़ गयी हैं। जून के पहले हफ्ते से देश के खुलने और लॉकडाउन (Lockdown) में छूट मिलने की संभावनाओं के बीच अब फैक्ट्रियों में काम शुरू होने की उम्मीद जग रही है। इसीलिए महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात के तमाम कारखाना मालिकों ने यूपी के श्रमिकों को बुलाना शुरू कर दिया है। इसके लिए कई कंपनियों के मालिकों ने अपने वकर्स के लिए मुंबई आने का ऑनलाइन टिकट भेजना शुरू कर दिया है। गुजरात की कई हीरा निर्माता कंपनियों ने तो लॉकडाउन की अवधि में अपने कामगारों के लिए महीने भर के भोजन के लिए पेटीएम के जरिए रुपए भी ट्रांसफर किए हैं।
माना जा रहा है कि जिन भी जगहों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत कम है वहां औद्योगिक गतिविधियां (Industrial Activities) पूरी तरह से शुरू करने के निर्देश हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर कंपनियां बंद नहीं थीं लेकिन बढ़ते संक्रमण और यूपी में पंचायत चुनावों के चलते विभिन्न प्रदेशों में कार्यरत मजदूर और कामगार यूपी आ गए थे। अब लॉकडाउन खुलने के पहले हजारों श्रमिक मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और लुधियाना वापस जाने को बेताब हैं। गांवों में भी इनके पास काम नहीं है। इसलिए ये जल्द से जल्द अपने काम पर वापस लौटना चाहते हैं। ककई कारखाना मालिकों ने श्रमिकों के लिए टिकट तक का इंतजाम का दिया है। माना जा रहा है कि उन्हें रात और दिन की शिफ्टों में काम के लिए बुलाया जा रहा है। इसीलिए मुंबई, अहमदाबाद और लुधियाना की ट्रेनों भीड़ बढ़ गई है, जबकि तीन-चार दिन पहले तक ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली जा रही थीं। जिन ट्रेनों में एक दिन पहले तक सैकड़ों सीटें खाली थीं, उनके स्लीपर और टूएस क्लास के तत्काल में भी वेटिंग शुरू हो गई है।
चलानी पड़ी थी अतिरिक्त ट्रेन
अहमदाबाद, पंजाब और मुंबई में लॉकडाउन शुरू होने के पहले से यूपी-बिहार के लाखों श्रमिक की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया था। करीब डेढ़ महीने तक वापसी की मारामारी मची रही। पश्चिम रेलवे और सेंट्रल रेलवे को अतिरिक्त ट्रेनें चलानी पड़ीं। अब कोरोना संक्रमण के केस घटने पर श्रमिक वापस मुंबई, सूरत और अन्य प्रदेशों को जाने लगे हैं। इसके लिए कारखान मालिकों ने ऑनलाइन टिकट बुक कर भेजा है। कारखाना मालिकों ने फोन पर बताया है कि अब रात में काम हो सकेगा।
यह भी पढ़ें

इंडियन रेलवे ने यूपी में पहुंचाई 1960 टन मीट्रिक टन ऑक्सीजन, सरकार का दावा- ऑक्सीजन की किल्लत खत्म

पेटीएम से भेजे खाने के पैसे
Lockdown के बाद घर लौटे तमाम श्रमिकों से कारखाना मालिक संपर्क बनाए रखे थे। अहमदाबाद और सूरत के कई हीरा निर्माता कंपनियों के मालिकों ने पेटीएम पर खाने-पीने के लिए पैसे भी भेजे। और अब टिकट बुक कर फोन किया कि अब आ जाओ, काम शुरू होने वाला है।
नहीं मिल रहे कन्फर्म टिकट
मुबंई जाने के लिए पुष्पक के सभी एसी क्लास (Indian Railways) में शनिवार को कुल 69 सीटें खाली थीं, जबकि स्लीपर व जनरल में चार्ट बनने के बाद तक वेटिंग चल रही थी। इसी तरह रविवार के बाद जून तक पुष्पक के स्लीपर और टूएस क्लास में वेटिंग बढ़ती जा रही है। वहीं, गोरखपुर-एलटीटी, बांद्रा एक्सप्रेस, एलटीटी स्पेशल सहित कई ट्रेनों के स्लीपर व टूएस में कंफर्म टिकटों का टोटा पड़ गया है। कमोबेश यही हाल अन्य राज्यों को जाने वाली ट्रेनों का है।
यह भी पढ़ें

कोरोना को हराने के लिए बनायी वानर सेना, जरूरतमंदों की कर रहे मदद



Hindi News / Lucknow / Covid 19 Surge : फैक्ट्री मालिकों ने भेजे ट्रेन के ऑनलाइन टिकट, श्रमिकों को भोजन के लिए किया पेटीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.