scriptफेसबुक और इंस्टाग्राम पर किया सुसाइड का पोस्ट तो उत्तर प्रदेश पुलिस को जाएगा अलर्ट | Facebook Instagram alert UP Police for Suicide Post | Patrika News
लखनऊ

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किया सुसाइड का पोस्ट तो उत्तर प्रदेश पुलिस को जाएगा अलर्ट

Uttar Pradesh Police On Social Media: पिछले कुछ समय से यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय है। यदि किसी ने सोशल मीडिया पर सुसाइड का पोस्ट किया तो उत्तर प्रदेश पुलिस के पास अलर्ट पहुंच जाएगा। इसमें साइबर की टीम सक्रिय रहेगी।

लखनऊApr 03, 2022 / 02:05 pm

Snigdha Singh

UP Police on Social Media

Facebook Instagram alert UP Police for Suicide Post

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया द्वारा एक नई शुरुआत की गई। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यदि कोई आत्महत्या या फिर किसी को मारने के इरादे से जुड़ी पोस्ट डालेगा तो यूपी पुलिस की सोशल मीडिया सेल (UP Police Social Media Cell) के पास अमेरिका स्थित फेसबुक मुख्यालय (Facebook Headquarter) से रियल टाइम अलर्ट आएगा। इस प्रक्रिया की टेस्टिंग के दौरान यूपी पुलिस ने शनिवार को प्रयागराज (Prayagraj) में एक युवक की जान भी बचाई। इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पोस्ट डालकर खुदकुशी करने के मामलों का संज्ञान लेते हुए फेसबुक कंपनी से संपर्क किया था।
सोशल मीडिया सेल की तरफ से फेसबुक से कहा गया कि इस तरह के मामलों में कंपनी की तरफ से पुलिस को रियल टाइम अलर्ट किया जाए, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। यूपी पुलिस की सोशल मीडिया सेल के एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि फेसबुक व इंस्टाग्राम पर यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने से संबंधित पोस्ट किया जाता है, तो फेसबुक कंपनी के अमेरिकन मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर की अधिकृत ई-मेल आईडी और फोन नंबर पर ऐसे पोस्ट करने वाले के संबंध में तत्काल अलर्ट ई-मेल प्रेषित कर फोन से भी जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़े – पिस्टल और रिवॉल्वर नहीं होते एक, जानिए क्या है अंतर

जानिए कैसे मिलेगी जानकारी
यदि किसी ने सुसाइड नोट लिखा तो फेसबुक और इंस्टाग्राम की ओर से यूपी पुलिस को सुसाइड नोट लिखने वाले शख्स की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी की ओर से उस व्यक्ति का फोन नंबर उपलब्ध करवाया जाएगा है। ऐसे व्यक्ति की लोकेशन व अन्य जानकारियों को रियल टाइम जुटाने के लिए सोशल मीडिया सेल को यूपी एसटीएफ के सर्वर से जोड़ा गया है। जहां से तत्काल ही ऐसे व्यक्ति की रियल टाइम लोकेशन, नाम पता व अन्य जानकारियां मिल जाती हैं। जिसको संबंधित जिले व थाने की पुलिस से साझा कर जान बचाई जा सकती है।

टेस्टिंग में प्रयागराज में बचाई गई छात्र की जान
यूपी पुलिस को शनिवार सुबह करीब आठ बजे ट्विटर के माध्यम से 11वीं कक्षा के छात्र द्वारा परीक्षा में फेल होने के कारण आत्महत्या का प्रयास किए जाने की जानकारी मिली। यूपी पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने छात्र से सोशल मीडिया के जरिए ही कहा कि वह ऐसा न करे। साथ ही मेसेज बाक्स में छात्र से उसका मोबाइल नंबर लेकर तुरंत उसकी लोकेशन पता की गई। लोकेशन के आधार पर प्रयागराज पुलिस को तुरंत छात्र से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा गया।
यह भी पढ़े – एक हजार रुपए से भी कम में घर लाइए कम बिजली वाला फ्रिज


सूचना मिलने पर होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने इस प्रकार की व्यवस्था को बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि बदली व्यवस्था के जरिए पुलिस कई लोगों की जान बचा सकती है। ऐसी किसी भी सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी। राजपत्रित स्तर का अधिकारी मौके पर जाकर संबंधित व्यक्ति की काउंसलिंग भी करेगा।

Hindi News / Lucknow / फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किया सुसाइड का पोस्ट तो उत्तर प्रदेश पुलिस को जाएगा अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो