रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय होली खेलने जाने से पहले आपको अपनी आंखों को बचाने के लिए कुछ जरुरी उपाय कर लेना चाहिये। आंखों के आस पास सरसों का तेल या कोई क्रीम लगा लें। ऐसा करने से आपकी आंख के आस-पास नमी बनी रहेगी। इस नमी के कारण जब कोई आपकी आंखों में कहीं से रंग पड़ेगा तो यह पलकों पर ही चिपका जाएगा। क्योंकि पलक इतनी तेज झपकती है कि आपकी आंखों में रंग नहीं जा पाएगा।
रंग जाने का बाद पानी से न धुलें आंख अगर आपकी आंखों में रंग चला जाए तो पानी से न धुलें। ऐसा करना आंखों के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल आंखों में अगर सूखा रंग चला जाए तो उसमें पानी डालने के बाद यह आंखों के अंदर फैल जाएगा और रेटिना पर रंग होने के कारण आपको थोड़ी देर तक देखने में भी परेशानी होगी। इसलिए आंखों को पानी से न धुलें बल्कि किसी आईक्लीनर ड्रॉप को पहले से खरीद कर रखें और आंख में पड़े रंग को साफ करने के लिए उसका इस्तेमाल करें।
आंखों को रगड़ने से नुकसान अगर आपकी आंखों में रंग चला जाए तो इसे रगड़कर कतई न साफ करें, क्योंकि इससे आंखों में जलन पैदा हो सकती है। इसलिए आंखों में रंग जाने के बाद इसे रगड़ें नहीं बल्कि किसी सूती कपड़े से इसे हल्के हाथों साफ करें। या फिर आई ड्रॉप की एक बूंद से आपकी आंखों में गया रंग तुरंत ही बाहर निकल जाएगा। किसी डॉक्टर की सलाह पर ऐसे आई ड्रॉप को पहले से खरीद कर रख लें।
लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप डालें आंखों के डाक्टरों के मुताबिक जिन लोगों की आंखों में होली का रंग चला जाए, उन्हें लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आई ड्रॉप आंखों में मौजूद रंग को साफ करने के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। किसी आई स्पेशलिस्ट की सलाह पर आप इसे पहले से खरीद कर रख सकते हैं।
रंग लगाने पर भागें नहीं अगर आपको कोई रंग लगाए तो आप वहां से भागें नहीं। भागने की वजह से कभी-कभी आंखों में रंग चला जाता है। इसलिए जब आपको कोई रंग लगाने की कोशिश करे तो उससे बड़े आराम से रंग लगवाएं। नहीं तो भागने से आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है।