8 प्रतिशत तक गैस की बचत इस तेज गति सिलेंडर के इस्तेमाल से करीब 7 से 8 प्रतिशत तक गैस की बचत होगी। इंडियन ऑयल ने इसको नैनो तकनीक से विकसित किया है। इसको लेने के लिए बस आपको अपनी एजेंसी पर सूचित करना होगी। एक्सट्रा तेज सिलेंडर दूसरे सिलेंडर की तरह ही होगा। इसका दाम भी बहुत ज्यादा नहीं है। इंडेन के अधिकारियों का कहना है कि एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर के इस्तेमाल से गैस की कम खपत हो रही है। इससे कम समय में जल्दी खाना बनेगा। यह सिलेंडर शादी, पार्टी या किसी अन्य भव्य समारोह के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
कम खर्च में ज्यादा सुविधा इंडियन ऑयल के कारपोरेट मैनेजर सर्वजीत सिंह का कहना है कि कंपनी उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सहूलियत और पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार नए-नए इनोवेशन कर रही है। एक्सट्रा तेज सिलेंडर भी इसी की एक कड़ी है। हमारे कई सारे प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं जो उपभोक्ताओं को और सुविधा प्रदान करेंगे। हमारा मकसद उपभोक्ताओं को कम खर्च में ज्यादा सुविधा देना है।