पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, इसके लिए क्या कहेंगे? अमिताभ ठाकुर वीरों की धरती कही जाने वाली बलिया सीट से आगामी लोकसभा चुनाव और अपने राजनीतिक करियर का आगाज करेंगे। ठाकुर कहते हैं ‘मैंने बलिया को इसलिए चुना है क्योंकि बागी बलिया के नाम से विख्यात यह वीरों की भूमि है और शुरू से ही परिवर्तन की भूमि मानी गई है।’ बलिया को उसकी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की वजह से चुना है। यह वह स्थान है जिसने लोक प्रकाश जय नारायण जी को जन्म दिया जिन्होंने 1977 में पूरे देश में परिवर्तन की एक नई लहर पैदा की थी। चंद्रशेखर जो हमेशा समाजवादी विचारों के रहे उनका भी यह जन्मस्थान और कर्मस्थल है। इस स्थान की सेवा कर पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।
यह भी पढ़ें – पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव, इस सीट से ठोकेंगे ताल लोकसभा चुनाव को कितनी चुनौती मानते हैं? जबरिया रिटायर अमिताभ ठाकुर लोकसभा चुनाव को कितनी चुनौती मानते हैं, इस सवाल पर वह कहते हैं कि चुनाव को अंक गणित की प्रतिक्रिया से नहीं बल्कि संदेश के रूप में देखता हूं। चुनाव लड़ने के लिए एसी वाले कमरे से बाहर निकलकर जमीन पर काम करना होगा। लोगों के सुख दुख का साथी बनना होगा। अगर उसके बाद लोगों ने मुझे स्वीकार किया तो यह मेरा भाग्य होगा। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलूं।
बीजेपी और सपा में बेहतर कानून व्यवस्था किसकी? यूपी में चाहे जिसकी सरकार रही हो, अमिताभ ठाकुर ने हर मुद्दे को बेबाकी से उठाया है। वर्तमान और पिछली सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति में कितना अंतर देखने को मिलता है, इस पर ठाकुर कहते हैं कि समाजवादी पार्टी विशेषकर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार घिरी रही। सपा सरकार में कानून व्यवस्था में ठोस कार्रवाइयों का अभाव होता था। वहीं, मौजूदा सरकार ठोस कार्रवाइयों का दावा तो करती है लेकिन यह पुलिस राज का स्वरूप ले रही है। जनता के पास कोई विकल्प नहीं है। वह चुपचाप इसे सहन करती है लेकिन बहुत सी कार्रवाइयों में पक्षपात जाता है।
यह भी पढ़ें – नूपुर शर्मा मामले में भाजपा नेता ने कहा- सरकार हमारी..फिर भी हमसे मंगवाई जा रही माफी, सुप्रीम कोर्ट हमे कर रहा अपमानित प्रदेश में हो रहे उपद्रव पर क्या कहेंगे?
प्रदेश के मौजूदा हालातों के लिए यूपी पुलिस को जिम्मेदार बताया है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि स्थितियां बद से बदतर हो रही हैं। जहां भी उपद्रव हुए वहां ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। वह कहते हैं कि इस मामले में यूपी पुलिस काफी हद तक फेल हो रही है।
विधानसभा चुनाव से पहले जेल क्यों भेजा गया? यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अमिताभ ठाकुर को रेप पीड़िता की आत्महत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, ठाकुर इसे अपने खिलाफ साजिश मानते हैं। उनका कहना है कि राजनीति से प्रेरित हो कर मुझे फंसाया गया।