होली पर बढ़ जाती है शराब की डिमांड राजधानी लखनऊ में अवैध शराब सप्लाई हरियाणा, दिल्ली के अलावा नागालैंड से होती है। होली पर शराब की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है। मौके का फायदा उठकर मिलावटी शराब भी खूब खपाई जाती है। बीते कुछ दिनों में अवैध और मिलावटी शराब के कई मामले सामने आ चुके हैं। लखनऊ और आसपास के जिलों में विभाग ने कई बार छापे मारकर अवैध शराब पकड़ी है।
रेंडम आधार पर स्टाक की जांच होली और दूसरे त्योहारों पर तो लाइसेंस दुकानों से ही अवैध शराब बेची जाती है। आबकारी अधिकारी सुशील मिश्र बताते हैं कि, दुकानों में मौजूद शराब की बोतलों की बार कोड की जांच होगी। कहीं पर भी किसी तरह की अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, प्रत्येक दुकान के रेंडम आधार पर स्टाक की जांच की जाएगी। जहां पर भी जारी स्टाक और बिक्री में अंतर मिलेगा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।