भाजपा हार से घबरा गई इसलिए चोरी करवा रही अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा इस समय प्रमुख सचिव के माध्यम से हर जिलों में कॉल करवा कर ईवीएम चोरी करवा रही है। क्योंकि वो हार से घबरा गई है। बनारस और अयोध्या में समाजवादी पार्टी जीत रही है। हमारा गठबंधन 300 सीटों तक पहुंच जाएगा। एग्जिट पोल में जानबूझकर भाजपा को ज्यादा बताने के लिए कहा गया है ताकि उसकी आड़ में ईवीएम चोरी कराई जाए और उसे ढका जा सके।
ईवीएम बाहर ले जाने का नियम होता है उसका पालन क्यों नहीं? अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों में एवं को बाहर ले जानें का नियम होता है कि कम से कम जो प्रमुख प्रत्याशी हों उन्हें इसकी सूचना दी जाए। उनकी मौजूदगी में ही ईवीएम को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं। फिर इसका पालन क्यों नहीं किया गया? कुछ ईवीएम कचरे वाली गाड़ियों में क्यों मिली? ये कैसे सुरक्षा हो रही है?
राजभर के बेटे को पुलिस ने गोली मारने की दी धमकी वहीं अखिलेश यादव के साथ बैठे ओपी राजभर ने कहा कि हमारे बेटे को पुलिस ने गोली मारने की धमके दी है। क्योंकि कि हमारे लोगों ने ईवीएम मशीनें ले जाते हुए पकड़ा है। लेकिन हम अड़े हुए हैं। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। भारतीय जनता पार्टी घबराहट में हैं। लेकिन सपा और गठबंधन के सभी नेता कार्यकर्ता हमारे सभी साथी लगे हैं पूरी किलेबंदी है। 3 साल पहले ही बता दिया कि भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दूंगा। अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना कर दिखाऊंगा।
वहीं इस मामले को लेकर सपा का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग जा रहा है। जिसमें ओम प्रकाश राजभर ,संजय चौहान,नरेश उत्तम पटेल और राजेन्द्र चौधरी आयोग में शिकायत करने जा रहे हैं।