लखनऊ

‘रिश्ते बनाने के लिए हर व्यक्ति स्वतंत्र’, पूर्व सांसद के बेटे की शादी में जाने से रोकने पर मायावती की सफाई

Mayawati News: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि किसी का किसी दल से रिश्ता रखना या जोड़ना बीएसपी का मामला नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर व्यक्ति को यह स्वतंत्रता है कि वह जहां चाहे, अपना संबंध बनाए। मायावती ने मुनकाद अली के बेटे की शादी में पार्टी के लोगों के शामिल होने पर रोक लगाने के निर्णय को भी साफ किया।

लखनऊDec 07, 2024 / 02:33 pm

Aman Pandey

Mayawati News: मायावती पार्टी में अपने द्वारा लिए गए दो ऐक्‍शन को लेकर चर्चा में हैं। पहला मामला पार्टी के पूर्व सांसद मुनकाद अली के परिवार के शादी समारोह में शामिल होने से पार्टी के लोगों को रोकने से जुड़ा है तो दूसरा सपा विधायक की बेटी से अपने बेटे की शादी करने वाले सुरेंद्र सागर को पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखाने से संबंधित। अब मायावती ने इन मुद्दों पर सफाई दी है।

‘मजबूरी में उठाना पड़ा यह कदम’

पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में लिखा- “अवगत कराना है कि श्री मुनकाद अली, BSP Ex-MP के लड़के की शादी में, पार्टी के लोगों को इसलिए रोका गया, क्योंकि इनकी लड़की मीरापुर से सपा से विधानसभा का उपचुनाव लड़ रही थी, उनके खिलाफ BSP भी यह उपचुनाव लड़ रही थी।’ बसपा सुप्रीमो ने लिखा, ‘ऐसे में, शादी में दोनों पार्टियों के लोगों के आपस में टकराने की आम चर्चा थी, उससे बचाने के लिए पार्टी को फिर मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा, लेकिन इसे दूसरे तरीके से जो प्रचारित किया जा रहा है, यह ठीक नहीं।”
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में बिजली विभाग की दीवाल गिरी… पांच मजदूर घायल, एक नाजुक

गलत प्रचार करने वालों से रहें सतर्क

मायावती ने आगे लिखा, “इसी प्रकार रामपुर जिले का पूर्व पार्टी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सागर व इसके बाद पार्टी अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार का इनसे आपसी झगड़ा चरम पर था, जिससे पार्टी के कार्य सफर कर रहे थे, तब फिर दोनों को एक साथ निकाला गया, जिसका शादी-विवाह का कोई सम्बन्ध नहीं।’ बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा कि ‘अर्थात् कौन किस पार्टी के लोगों के साथ अपना रिश्ता बना रहा है उसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। लोग स्वतंत्र हैं जहाँ चाहें वहाँ रिश्ता करें। यह सब उनकी सोच पर निर्भर करता है। लेकिन ऐसे लोगों से ज़रूर सर्तक रहें जो इसका भी गलत प्रचार कर रहे हैं।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / ‘रिश्ते बनाने के लिए हर व्यक्ति स्वतंत्र’, पूर्व सांसद के बेटे की शादी में जाने से रोकने पर मायावती की सफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.