लखनऊ

यूपी में ऊर्जा मंत्री का निर्देश जारी, बिजली चोरी, बिल न जमा करने वालों पर सख्ती

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग ने भले ही खुद को ठीक से दुरुस्त न किया हो, वसूलीबाज अधिकारियों पर कार्यवाई न की हो, लेकिन अब वो उपभोक्ताओं को जरूर ठीक करने का मूड बना रहा है। इसको लेकर खुद मंत्री एके शर्मा ने निर्देश जारी कर दिये हैं।
 

लखनऊSep 03, 2022 / 02:42 pm

Dinesh Mishra

File Photo of Minister AK Sharma

उत्तर प्रदेश की बिजली का प्रयोग करने वाले हर उपभोक्ता को भले ही टाइम से लाइट न मिले लेकिन बिल टाइम से चाहिए नहीं तो झटका देने का आदेश खुद मंत्री एके शर्मा ही जारी कर चुके हैं। साथ ही बिजली चोरी पर तो जेल जाने तक की नौबत आ सकती है। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बिजली चोरी को लेकर अगस्त में 9,208 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गयी।
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। साथ ही जांच टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी नियमित रूप से किया जाए। बिजली बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इससे राष्ट्र और समृद्ध बनेगा। विद्युत चोरी रोकने में आमजन की सहभागिता आवश्यक है।
मंत्री एके शर्मा ने बताया कि, विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) एसएन साबत के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के 88 प्रवर्तन दलो द्वारा सघन अभियान चलाकर सघन चेकिंग की गयी।

उन्होंने बताया कि विगत माह अगस्त में विभिन्न प्रवर्तन दलों द्वारा कुल 17,800 परिसरों की चेकिंग की गयी। जिसमें 9,208 उपभोक्ताओं द्वारा विभिन्न तरीकों से विद्युत चोरी करते पाये जाने पर उनके विरूद्व सम्बन्धित एपीटी थानों में एफआईआर पंजीकृत करायी गयी।
2031 उपभोगकर्ताओं के द्वारा अनियमितता करते पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड को कार्यवाही हेतु चेकिंग रिपोर्ट प्रेशित की गयी। पकड़ी गयी चोरी में 517 ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज करायी गयी, जो 05 किवा से ऊपर की बड़ी चोरी कर रहे थे। प्रवर्तन दलों द्वारा की गयी कार्यवाही में रु0 4.66 करोड शमन व रु0 16.51 करोड़ राजस्व जमा कराया गया।
मंत्री शर्मा ने बताया कि, प्रदेश में बड़ी विद्युत चोरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। अगस्त माह में प्रवर्तन दल गौतमबुद्धनगर प्रथम द्वारा चेकिंग के दौरान मैसर्स जीपी इलेक्ट्रो प्लेटिंग एण्ड इंजीनियरिंग वर्क्स, जी-73 सेक्टर 06 नोएडा के औद्योगिक विद्युत संयोजनधारक इन्द्रपाल पुत्र राम प्रकाश द्वारा अन्य प्रयोजन देवब्रत इम्पेक्स प्रा0लि0 के नाम से गोदाम व कार्यालय में वाणिज्यिक विधा में 35 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट गौतमबुद्धनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।

इसी प्रकार 25 अगस्त को प्रवर्तन दल अम्बेडकर नगर द्वारा चेकिंग के दौरान अरविन्द कुमार मिश्रा पुत्र मंगला प्रसाद मिश्रा, नि0 जैतपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा बैंकेट व गेस्ट हाउस एवं होण्डा एजेन्सी में सर्विस केबल में मीटर से पहले कट करके वाणिज्यिक विधा में 25 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट अम्बेडकरनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।

31 अगस्त को प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय द्वारा चेकिंग के दौरान रेहान पुत्र स्व0 महमूद अहमद नि0 उर्मिला सदन सी-3/20 विकल्प खण्ड गोमतीनगर, लखनऊ द्वारा एलटी लाइन से डायरेक्ट केबिल जोड़कर होटल उर्मिला इन एण्ड के.पी.आर. किचेन में व्यावसायिक विधा में 20.38 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट लखनऊ पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
प्रवर्तन दल प्रयागराज द्वितीय द्वारा चेकिंग के दौरान बिल्डर्स अब्दुल्ला, गोविन्दपुर तेलियरगंज थाना शिवकुंटी जनपद प्रयागराज द्वारा निर्माणाधीन अलकनन्दन अपार्टमेन्ट में ट्रान्सफार्मर से डायरेक्ट केबिल जोड़कर 19 किवा की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट प्रयागराज पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
09 अगस्त को प्रवर्तन दल बस्ती द्वारा चेकिंग के दौरान मनिंदर सिंह पुत्र जगजीवन नि0 तेंदुआ थाना हरैया जनपद बस्ती द्वारा किराये के 20 फ्लेट में अवैध रुप से वाणिज्यिक विधा में 19 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट बस्ती पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
यह भी पढे: 8 सितंबर से लखनऊ में भर्ती: कोई भी कर सकता है Apply, हाई स्कूल से ग्रेजुएट वालों का डायरेक्ट इंटरव्यू

17 अगस्त को प्रवर्तन दल केसा द्वितीय द्वारा चेकिंग के दौरान अनीस हाशमी पुत्र स्व0 नवसीम हाशमी नि0 83/145 सी, जूही परमपुरवा थाना जूही जनपद कानपुर नगर द्वारा परिसर में वैध सर्विस केबिल के अतिरिक्त एलटी लाइन से डायरेक्ट केबिल जोड़कर घरेलु व व्यावसायिक विधा में 15.43.00 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट कानपुर नगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।

Hindi News / Lucknow / यूपी में ऊर्जा मंत्री का निर्देश जारी, बिजली चोरी, बिल न जमा करने वालों पर सख्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.