बीते अगस्त माह में विद्युत नियामक आयोग ने एक फैसले के तहत नया बिजली कनेक्शन लेना महंगा कर दिया था। आयोग की ओर से न्यू कनेक्शन की रेट लिस्ट के मुताबिक, अब कस्टमर्स से प्रोसेसिंग फीस के साथ-साथ मीटर की कीमत और लाइन चार्ज पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूला जायेगा। हालांकि, आयोग की ओर से सर्विस लोडिंग चार्ज पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। अभी तक दो किलोवाट का बिजली कनेक्शन जो 2,105 रुपये का मिलता था, जीएसटी को जोड़कर अब वह 2,217 रुपये का मिलेगा। इसके तहत शहरी क्षेत्र में एक किलोवाट के कनेक्शन पर 1858 और दो किलोवाट के कनेक्शन पर 2217 रुपए चुकाने होंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को एक किलोवाट वाले कनेक्शन के लिए 1365 रुपए और दो किलोवाट के लिए 1524 रुपए चुकाने होंगे।