लखनऊ

UP के इन शहरों में पार्किंग में मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की सुविधा

राज्य सरकार उप्र इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाएगी। जहां पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा दी जाएगी।

लखनऊAug 18, 2022 / 11:01 am

Jyoti Singh

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना तैयार की है। इस योजना के तहत यूपी के नौ शहरों में पार्किंग वाली जगहों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा दी जाएगी। जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिक वाहन हैं, उन्हें आसानी होगी और वह काम पर जाने के बाद पार्किंग में ही अपने वाहन को चार्ज कर सकते सकेंगे। हालांकि इसके एवज में उनसे चार्जिंग शुल्क भी लिया जाएगा। राज्य सरकार की उच्च स्तरीय बैठक में इस योजना पर सहमति ले ली गई है।
यह भी पढ़े – हिंदू महासभा के नेता दिनेश शर्मा ने CM योगी को खून से पत्र लिखकर मांगा इच्छा मृत्यु का अधिकार, जानें क्यों

घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
दरअसल राज्य सरकार उप्र इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग नीति में संशोधन कर उन सभी कमियों को दूर करना चाहती है, जो अब तक होती आ रही हैं। वहीं पार्किंग में बनने वाले चार्जिंग स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के अलावा जरूरी सुविधाएं भी दी जाएंगी। हालांकि अभी तक उप्र में अभी तक इसकी बेहतर व्यवस्था नहीं है। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे जरूरी चार्जिंग स्टेशन है। जिसे देखते हुए बैठक में घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने पर चर्चा हुई।
इन 9 शहरों को योजना में किया गया शामिल

बैठक में चर्चा के दौरान आपसी विचार विमर्श में सुझाव आया कि शहर के सार्वजनिक पार्किंग क्षेत्रों में चार्जिंग की व्यवस्था की जा सकती है। इसके लिए नौ शहरों को चुना गया है, जिनमें गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा, मथुरा, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज के लिए नगर विकास विभाग योजना तैयार की जाएगी। जबकि नोएडा के लिए औद्योगिक विकास विभाग योजना तैयार करेगा।
यह भी पढ़े – नोएडा के इन पार्क में मनाइए वीकेंड, कम बजट में मिलेगा फुल मस्ती का मौका

उच्च स्तरीय से मंजूरी के बाद योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा

हालांकि इस योजना के तहत ये व्यवस्था बनाई जाएगी कि किस शहर में कितने पार्किंग स्थानों या अन्य क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था की जानी है। इसके लिए करार का प्रारूप क्या होगा और इस पर अनुमानित कितनी लागत का खर्चा आएगा। उच्च स्तरीय से मंजूरी मिलने के बाद योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / UP के इन शहरों में पार्किंग में मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.