लखनऊ

UP Assembly Elections: यूपी में चुनावी तैयारियां तेज, बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन तो सपा-कांग्रेस भी ने बनाई जीत की रणनीति, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

भारतीय जनता पार्टी ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रही है।

लखनऊAug 16, 2021 / 09:02 am

Nitish Pandey

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी राजनीतिक दल अलग-अलग तरीके के सत्ताधारी दल बीजेपी को घेरने में लगी हैं। कोई ब्राह्मणों को अपने पाले में खींचने में लगा है तो कोई दलितों और ठाकुरों को अपने खेमे में जोड़ने की कवायद में जुट हुआ है। इसी क्रम में आज से राजनीतिक दलों की यात्राएं शुरू होने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का एक और वीडियो हुआ वायरल, बोल्डनेस की हदें पार

बीजेपी निकालेगी जन आशीर्वाद यात्रा
भारतीय जनता पार्टी ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रही है। यह यात्रा आज से उत्तर प्रदेश में शुरू होगी। बताया जा रहा है कि यह यात्रा बीजेपी संगठन के सभी छह क्षेत्रों के जिलों में निकलेगी और स्थानीय विधायक और सांसद भी जन आशीर्वाद यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
बीजेपी के विरोध में यात्रा निकालेगी जनवादी पार्टी
सपा का समर्थन करने वाले दो छोटे दलों जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल बलिया और पीलीभीत में आज से यात्रा की शुरुआत करेंगे। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) द्वारा आयोजित भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार 16 अगस्त से बलिया से शुरू होकर 31 अगस्त को अयोध्या में समाप्त होगी। इस कार्यक्रम को सपा नेता अंबिका चौधरी हरी झंडी दिखाएंगे।
जन आक्रोश यात्रा निकालेगी महान दल
महान दल के नेता केशव देव मौर्य के नेतृत्व में पार्टी पीलीभीत से जन आक्रोश यात्रा निकालेगी जिसका समापन 27 अगस्त को इटावा में होगा। इसे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इटावा में समापन से पहले बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी में भी यह यात्रा गुजरेगी।
कांग्रेस करेगी ‘जय भारत महासंपर्क अभियान’ की शुरुआत
कांग्रेस भी 19 अगस्त से यूपी में ‘जय भारत महासंपर्क अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है। जिसके जरिए कांग्रेस नेता 30 हजार ग्राम सभाओं और वार्डों में 75 घंटे प्रवास करेंगे। कांग्रेस ने 3 दिन में 90 लाख लोगों से सीधे संपर्क का लक्ष्य बनाया है।
ब्राह्मण सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत करेगी बीएसपी
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बड़ा दांव चलने की तैयारी कर ली है। ब्राह्मण वर्ग को साधने की सबसे ज़रूरी जिम्मेदारी सतीश चंद्र मिश्रा को दी गई। ऐसे में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ब्राह्मण सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत आज से करेंगे। यह सम्मेलन 24 अगस्त तक चलेगा।
यह भी पढ़ें

BHU में UG और PG कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Hindi News / Lucknow / UP Assembly Elections: यूपी में चुनावी तैयारियां तेज, बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन तो सपा-कांग्रेस भी ने बनाई जीत की रणनीति, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.