ऐसे में इस तरह की कार्रवाई आचार संहिता का उल्लंघन माना जा सकता है। इसके बाद ही बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने एक आदेश जारी किया है ऐसी सभी कार्रवाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह रोक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लगाई गई है। आगे का कोई भी फैसला इसके बाद ही लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी, 26 घायल
मुख्यमंत्री योगी ने की थी घोषणा उल्लेखनीय है कि साल 2021 के अक्टूबर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि अगर एक से ज्यादा बेटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में पढ़ रही हो, तो उसमें से दूसरी बच्ची की फीस माफ होगी। इसके लिए या तो राज्य सरकार इसकी प्रतिपूर्ति करेगी या फिर स्कूल को प्रोत्साहित किया जाए। इसलिए विभाग ऐसी बच्चियों का ब्योरा जुटाने में लगा था जो इस योजना की लाभार्थी बन सकें। ताकि सरकार उसी अनुरूप बजट तैयार कर सके। यह भी पढ़ें