लखनऊ

एक साथ आठ IPS अफसर केंद्र ने प्रतिनियुक्ति पर बुलाए, मचा हड़कंप

Deputations:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक साथ उत्तराखंड के आठ आईपीएस अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई अफसर डेपुटेशन के लिए सहमत नहीं हैं। आईपीएस अफसरों को सहमति बगैर केंद्रीय डेपुटेशन पर बुलाने से हड़कंप मचा हुआ है।

लखनऊJan 06, 2025 / 08:48 am

Naveen Bhatt

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के आठ आईपीएस अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया है

Deputations:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आठ वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को ऑफर लिस्ट में शामिल कर दिया है। पहले से ही आईपीएस अफसरों की कमी झेल रहे उत्तराखंड में एक साथ आठ वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी होने से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों के नाम बिना उनकी सहमति के ही केंद्र को भेजे गए हैं। डेपुटेशन ऑफर जारी होने से मची खलबली के बाद अब आनन-फानन में उत्तराखंड गृह विभाग ने चार आईपीएस अफसरों के नाम वापस लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ समय पहले ही सभी राज्यों की सरकारों को पुलिस अफसरों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके बाद उत्तराखंड पीएचक्यू ने आईजी-डीआईजी रैंक के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने की सिफारिश को लेकर केंद्र को पत्र भेजा था। इतना ही नहीं, उत्तराखंड गृह विभाग ने आठ वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम डेपुटेशन के लिए केंद्र को भेज दिए थे। बताया जा रहा है कि केंद्र के डेपुटेशन के लिए कई आईपीएस अफसर राजी नहीं हैं।

इन आठ अफसरों के नाम शामिल

केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति के लिए उत्तराखंड गृह विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को आठ अफसरों के नाम ऑफर लिस्ट में शामिल करने के लिए भेज दिए थे। उस लिस्ट में आईजी नीरू गर्ग,मुख्तार मोहसिन, अरुण मोहन जोशी, राजीव स्वरूप जबकि डीआईजी स्तर पर जन्मेजय खंडूरी, सेंथिल अबुदई, पी.रेणुका देवी व वरिंदरजीत सिंह का नाम शामिल हैं। कहा जा रहा है कि लिस्ट जारी होते ही कुछ अफसरों ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से असहमति जता दी है। सूची में नाम शामिल करने से पूर्व उनकी सहमति नहीं ली गई थी।
ये भी पढ़ें- Ayushman Yojana:आयुष्मान कार्डों का होगा सत्यापन, बड़े फर्जीवाड़े की आशंका

चार अफसरों ने जताई असहमति

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए राज्य के चार आईपीएस अफसरों की सहमति मिल गई है। सभी डीआईजी रैंक के अफसर बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड गृह विभाग ने चार आईपीएस अफसरों के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की सहमति मिलने की पुष्टि की है। हालांकि अन्य अफसरों डेपुटेशन में जाने से सहमत नहीं बताए जा रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / एक साथ आठ IPS अफसर केंद्र ने प्रतिनियुक्ति पर बुलाए, मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.