दूसरे मंडल में नियुक्ति का फैसला दरअसल, कोविड महामारी के कारण मृत अधिकारियों व कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति दिए जाने के मामले में कई लोगों ने दूसरे मंडल में नियुक्ति का आग्रह किया। अपर शिक्षा निदेशक (शिविर) ललिता प्रदीप ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में राजकीय इंटर कालेज में एक सहायक अध्यापक की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। उसकी पत्नी को उसी मंडल में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति देने के आदेश किए गए। मगर उसे दूसरे मंडल में नियुक्त करने की मांग की। ऐसे में विचार करने के बाद मृतक आश्रितों को दूसरे विभाग में भी नियुक्ति का फैसला किया गया है।
7 दिन में नियुक्ति का आदेश अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर मृतक अधिकारी व कर्मी के आश्रित उसी मंडल जिसमें वह तैनात था और उसी के जिले में नियुक्ति चाहता है, तो उसे सात दिन में नियुक्ति दे दी जाए। अगर आश्रित दूसरे मंडल के किसी जिले में तैनाती चाहता है, तो इस मामले में उसके आवेदन को नियुक्ति प्राधिकारी दो सप्ताह में अग्रसारित करेगा। इसके बाद उसे 15 दिनों में नियुक्ति दी जाएगी।