यह आदेश सरकारी परिषदीय स्कूलों के साथ ही सभी बोर्ड के स्कूलों पर भी लागू होगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सीबीएसई,आईसीएसई , मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में भी इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। वहीं दूसरी ओर टाइमिंग बदलने का बाद भी अभिभावकों का मानना है कि 12.30 पर छुट्टी होने पर भी बच्चों को राहत मिलने वाली नहीं है। 12 बजे तो सबसे ज्यादा गर्मी होती है। सूर्य सीधे सिर पर होते हैं। ऐसे में बच्चों की छुट्टी 11.30 या उससे पहले हो जानी चाहिए। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में अगर गर्मी बढ़ती है या लू चलती है तो टाइमिंग एक बार फिर बदली जा सकती है।