प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की ओर से जुटाई गई गैरकानूनी संपत्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। ईडी दोनों की संपत्तियों की जांच कर रही है। जल्द ही संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है। इसके लिए ईडी कोर्ट से अनुमति लेकर बांदा जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी और गुजरात की साबरमती जेल में निरुद्ध अतीक अहमद से पूछताछ कर सकता है।
मुख्तार की 41 करोड़ की सालाना आय बंद माफिया मुख्तार अंसारी के अभेद्य किले को यूपी सरकार ने पहले ही ढहना शुरू कर दिया है। बांदा जेल में बंद मुख्तार और उसके सहयोगियों के कब्जे से सरकारी जमीन खाली कराने, जब्त संपत्ति, ध्वस्तीकरण मामले में करीब 192 करोड़ छह लाख 22 हजार रुपए है। यह सभी संपत्तियां अब सरकार के कब्जे में हैं। उसकी 41 करोड़ की सालाना अवैध आय को सरकार ने बंद करा दिया है।
अतीक अहमद की 100 करोड़ से ज्यादा संपत्तियों को लेकर कार्रवाई सरकारी अभिलेखों के मुताबिक, प्रयागराज के माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद ने तमाम संपत्तियां अवैध तरीके से अर्जित की थी। अतीक अहमद की इस तरह की अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को लेकर कार्रवाई हुई है।