अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मुख्यमंत्रित्व काल में नियमों का उल्लंघन करते हुए 22 खनन पट्टों का आवंटन किया गया था। इनमें पट्टों की आठ फाइलों को गायत्री प्रसाद प्रजापति ने बतौर खनन मंत्री अनुमोदित किया था, जबकि 14 खनन पट्टों के आवंटन की पत्रावली पर अनुमोदन अखिलेश यादव ने बतौर खनन मंत्री किया था। माना जा रहा है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति के के बाद प्रवर्तन निदेशालय अखिलेश यादव से भी पूछताछ कर सकता है।
यह भी पढ़ें
अवैध खनन मामले में सीबीआई का और कसा शिकंजा, अखिलेश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
अवैध खनन मामले में 11 लोगों पर FIRउत्तर प्रदेश में हुए अवैध खनन मामले में सीबीआई ने अब तक 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें सीबीआई ने हमीरपुर की पूर्व जिलाधिकारी बी चंद्रकला, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रमेश कुमार मिश्रा और उनके भाई दिनेश कुमार मिश्रा सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अवैध खनन मामले में बीते दिनों सीबीआई ने गायत्री प्रजापति के ठिकानों सहित 22 जगहों पर छापेमारी (CBI Raid) की थी।
दुषकर्म के मामले में जेल में बंद हैं गायत्री
अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) जेल में बंद है। बुंदेलखंड की एक महिला ने गायत्री पर आरोप लगाया था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर उसने साथियों संग मिलकर बलात्कार किया। इतना ही नहीं आरोपितों ने पीड़िता की नाबालिग बेटी से रेप करने की कोशिश भी की। गायत्री प्रजापति ने बीते दिनों जमानत के लिए हाइकोर्ट में अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) जेल में बंद है। बुंदेलखंड की एक महिला ने गायत्री पर आरोप लगाया था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर उसने साथियों संग मिलकर बलात्कार किया। इतना ही नहीं आरोपितों ने पीड़िता की नाबालिग बेटी से रेप करने की कोशिश भी की। गायत्री प्रजापति ने बीते दिनों जमानत के लिए हाइकोर्ट में अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।