लखनऊ

Atiq ahmed: ईडी की रडार पर आए लखनऊ जेल में बंद अतीक के ये दोनों बेटे, खुलेंगे ये अहम राज

Atiq ahmed: प्रयागराज पुलिस में हिरासत में मारे गए अतीक अहमद की 100 करोड़ से अधिक की मिली बेनामी संपत्तियों की छानबीन शुरू हो गई है। अतीक अहमद मारा जा चुका है। उसकी पत्नी शाइस्ता फरार है। अब ईडी की टीम अतीक के बेटों से पूछताछ करेगी।

लखनऊMay 16, 2023 / 09:44 am

Vishnu Bajpai

Atiq ahmed: प्रयागराज पुलिस में हिरासत में मारे गए अतीक अहमद की 100 करोड़ से अधिक की मिली बेनामी संपत्तियों की छानबीन शुरू हो गई है। अतीक अहमद मारा जा चुका है। उसकी पत्नी शाइस्ता फरार है। अब ईडी की टीम अतीक के बेटों से पूछताछ करेगी। जेल में बंद दोनों बेटों का ईडी की टीम बयान दर्ज करेगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। अतीक के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। अतीक की हत्या से तीन दिन पहले ही ईडी की टीम ने प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों के यहां छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें

विदेश भागने की फिराक में थी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम, पुलिस ने फिर यूं कसा शिकंजा, अब गिरफ्तारी या…

शहर के सबसे बड़े बिल्डर व विनायक सिटी सेंटर के मालिक संजीव अग्रवाल, अमित दीप मोटर्स के मालिक दीपक भार्गव, पूर्व विधायक आसिफ जाफरी, अधिवक्ता खान सौलत हनीफ, खजांची सीताराम शुक्ला, फाइनेंसर खालिद जफर, बिल्डर काली और गुलफुल प्रधान (मृत) समेत 15 घरों और प्रतिष्ठान में छापामारी की गई थी। इस दौरान ईडी को अतीक के करीबियों के यहां से 100 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्तियों के पेपर मिले थे।

Hindi News / Lucknow / Atiq ahmed: ईडी की रडार पर आए लखनऊ जेल में बंद अतीक के ये दोनों बेटे, खुलेंगे ये अहम राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.