लखनऊ

1000 रुपये के Investment से कमाइये 20 लाख रुपये, ऐसे करिए निवेश

Investment Plan: बाजार विशेषज्ञों की मानें तो उनके मुताबिक निवेश का कोई सही वक्त नहीं होता है। आपके पास जब भी बचत होने लगे आपको निवेश शुरू कर देना चाहिए। आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही स्कीम जहां इनवेस्ट कर आप काफी फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

लखनऊDec 26, 2021 / 07:34 pm

Vivek Srivastava

राजस्थान में होने जा रहा हैं बंपर Investment , इन्वेस्टर्स को मिलेंगे ‘स्पेशल पैकेज’ तो युवाओं को रोजगार

Investment Plan: आज के समय में कई ऐसी स्कीम हैं जिनमें निवेश कर आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अनुशासन का ध्यान रखना होगा। दरअसल जब आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करते हैं तो आपको समय पर हमेशा निवेश करते रहना होगा। साथ ही उसे हमेशा बढ़ाते रहने की भी कोशिश करनी चाहिेए। बाजार विशेषज्ञों की मानें तो उनके मुताबिक निवेश का कोई सही वक्त नहीं होता है। आपके पास जब भी बचत होने लगे आपको निवेश शुरू कर देना चाहिए। आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही स्कीम जहां इनवेस्ट कर आप काफी फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
SIP में करें Invest

अगर आप ज्यादा रिटर्न चाहिए तो आपके लिए सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) अच्छा ऑप्शन है। आप एसआईपी के माध्यम से कुछ सालों में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप कम से कम 500 रुपये का निवेश भी रह महीने कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Post Office की फ्रेंचाइजी स्कीम, 5 हजार के Investment में कर सकते हैं लाखों की कमाई

1000 हजार से बनाइये 20 लाख

फ्रेंकलिन टेपलटन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दिए गए सिप कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप हर महीने 1000 रुपये निवेश करते हैं तो आप 20 साल में 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। यह गणना औसतन 12 फीसदी के वार्षिक ब्याज पर की गई है।
50 लाख का फंड

7 सालों में 50 लाख का फंड तैयार करने के लिए आपको हर महीने 40,000 रुपये का निवेश करने की जरूरत है। यह गणना औसतन 12% सीएजीआर रिटर्न मानते हुए है। यह देखा गया है कि इक्विटी लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देती है।
यह भी पढ़ें

नये साल से ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, बदल जाएंगे बैंक के कई नियम

सलाहकार कहते हैं कि कोई जरूरी नहीं है कि बड़ी रकम से ही निवेश की शुरूआत की जाए। यदि आप चाहते हैं तो 100 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन यदि SIP के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो 500 रुपये का तो निवेश करना ही होगा। यदि आपने नियमित रूप से हर महीने इतना निवेश किया तो 20 साल में यह रकम 5 लाख रुपये के करीब हो जाएगा।

Hindi News / Lucknow / 1000 रुपये के Investment से कमाइये 20 लाख रुपये, ऐसे करिए निवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.