दरअसल, मार्च में सरकार की तरफ से ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में दूसरी किस्त भेजी जानी है। इसलिए अगर आपने बैंक केवाईसी (Bank KYC) की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो खाते में पैसा आने में परेशानी हो सकती है। इसलिए जल्द से जल्द बैंक जाकर केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लें। ध्यान रहे कि बैंक जाते समय अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूर लेकर जाएं। साथ ही अपने मोबाइल नंबर को भी बैंक खाते से लिंक करना न भूलें।
यह भी पढ़ें- फार्मासिस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले देनी होगी एग्जिट परीक्षा, जानें पूरी जानकारी एक हफ्ते के अंदर निपटा लें बैंक काम मीडिया रिपोर्ट्स केे अनुसार, पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के चलते दूसरी किस्त जारी करने में देरी हो रही है। 7 फरवरी को अंतिम सातवें चरण का चुनाव है। इसके बाद कभी भी ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में दूसरी किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। अगर आप दूसरी किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो उससे पहले ही केवाईसी की काम पूरा कर लें।
यह भी पढ़ें- Electricity Bill : गर्मियों में आधे से भी कम आएगा बिजली बिल, अपनाए ये खास टिप्स ई-श्रम कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बहुत आसान ई-श्रम कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आप ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर विजिट कर अपना ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर भी ई-श्रम कार्ड का पंजीकरण करा सकते हैं। बता दें कि देशभर में अब तक सर्वाधिक ई-श्रम कार्ड 8 करोड़ 21 लाख उत्तर प्रदेश में बने हैं, जो दिए गए लक्ष्य से कहीं ज्यादा हैं।