कैसे करें अप्लाई जो उम्मीदवार यह परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आरएसी की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। आवेदन 01 नवंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2021 है। डीआरडीओ अप्रेंटिस एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।
इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन उम्मीदवारों का चयन उनके पाठ्यक्रमों में मिले नंबर के आधार पर होगा। जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगा उनका इंटरव्यू होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। ये भर्तियां डीआरडीओ (DRDO) की चांदीपुर स्थित प्रीमियर लैबोरेटरी ‘इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज’ (ITR DRDO) में की जाएंगी। आवेदन फॉर्म भरे जाने के बाद डीआरडीओ द्वारा भर्ती प्रक्रिया से संबंधित संवाद ई-मेल के जरिये किये जाएंगे।