लखनऊ

DRDO में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिन परीक्षा मिलेगी नियुक्ति, 15 नवंबर तक करें आवेदन

DRDO Recruitment 2021 Apprentice Vacancy – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense Research and Development Organization) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती के लिए विज्ञापन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

लखनऊNov 08, 2021 / 12:58 pm

Karishma Lalwani

DRDO Recruitment 2021 Apprentice Vacancy

लखनऊ. DRDO Recruitment 2021 Apprentice Vacancy. सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense Research and Development Organization) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती के लिए विज्ञापन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सहित देश भर से इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारिख 15 नवंबर, 2021 रखी गई है। डीआरडीओ द्वारा इस भर्ती के माध्यम से कुल 116 रिक्त पदों नियुक्ति दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई

जो उम्मीदवार यह परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आरएसी की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। आवेदन 01 नवंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2021 है। डीआरडीओ अप्रेंटिस एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।
इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन उनके पाठ्यक्रमों में मिले नंबर के आधार पर होगा। जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगा उनका इंटरव्यू होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। ये भर्तियां डीआरडीओ (DRDO) की चांदीपुर स्थित प्रीमियर लैबोरेटरी ‘इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज’ (ITR DRDO) में की जाएंगी। आवेदन फॉर्म भरे जाने के बाद डीआरडीओ द्वारा भर्ती प्रक्रिया से संबंधित संवाद ई-मेल के जरिये किये जाएंगे।
ये भी पढ़ें: UP Police SI: 12 नवंबर से यूपी पुलिस एसआई एग्जाम, भर्ती में एक वैकेंसी के लिए इतने उम्मीदवार देंगे लिखित परीक्षा

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 22 हजार से अधिक पदों पर जारी करेगा नोटिफिकेशन, जानें किन विभागों में होगी भर्ती

Hindi News / Lucknow / DRDO में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिन परीक्षा मिलेगी नियुक्ति, 15 नवंबर तक करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.