दिन-रात काम करके तैयार हो रहा अस्पताल दरअसल डीआरडीओ को लखनऊ में इलाज से संबंधित उपकरण नहीं मिल पा रहे हैं। दिल्ली-चंडीगढ़ से मशीने और दूसरे मेडिकल उपकरण मंगवाए जा रहे हैं। तमाम सामान रास्ते में है, जो ट्रकों से आ रहा है। जबकि कई ट्रक सामान पहुंच भी गया है। डीआरडीओ के अधिकारियों ने दोनों स्थानों का निरीक्षण कर लिया है। उनके साथ सेना के मेडिकल कोर के तमाम विशेषज्ञ भी मौजूद थे। डीआरडीओ के सूत्रों के मुताबिक यहां रात-दिन काम करके अस्पताल तैयार किया जाएगा। उधर हज हाउस में भी काम तेजी से चल रहा है। हज हाउस में ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाने का काम भी चल रहा है।
सेना के डाक्टर ही संभालेंगे इलाज का मोर्चा अवध शिल्प ग्राम और हज हाउस में बनने वाले अस्पतालों में सेना के डाक्टर ही इलाज का मोर्चा संभालेंगे। क्योंकि शहर के निजी और बाकी अस्पतालों में इस समॉय स्पेयर में डाक्टर नही हैं। लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी के मुताबिक लखनऊ के हॉस्पिटल में सेना के डाक्टर ही मौजूद रहेंगे। क्योंकि बड़ी संख्या में शहर के डाक्टर संक्रमित हो गए हैं। इसलिए सेना के डाक्टर की मदद ली जा रही है।