
लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ. संगीता साहू ने बढ़ाया मान
लखनऊ ,lucknow university की व्यापार प्रशासन की एसोसिएट प्रोफेसर Dr. Sangeeta Sahu को प्रतिष्ठित एमराल्ड लितरेती अवॉर्ड-2019 से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड विश्वप्रसिद्ध एमराल्ड पब्लिकेशन जो कि विश्व प्रसिद्ध विभिन्न शोध जर्नल्स में प्रकाशित उन सर्वश्रेष्ठ शोध कार्यों के लिए दिया जाता है जो कि अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देते हैं।
Lucknow University के शिक्षकों को ख़ुशी
यह पुरस्कार उन्हें उनके 2018 वर्ष में लीडरशिप एंड ऑर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट जर्नल में प्रकाशित, ट्रांसफॉरमेशनल लीडरशिप, एम्पलाई इंगेजमेंट अफेक्टिंग इंटेंशन टू लीव: मीडिएटिंग इफ़ेक्ट ऑफ साइकोलॉजिकल अटैचमेंट एंड ब्रांडिंग नाम के शोध पत्र पर आधारित दिया गया। Dr. Sangeeta Sahu का अभी हाल ही में एक और शोध पत्र प्रबंध क्षेत्र की सुप्रसिद्ध संस्था एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट के वार्षिक अधिवेशन में जो कि स्लोवेनिया में आगामी अक्टूबर, 2019 माह में आयोजित है, का चयन हुआ है। इस अवसर पर Lucknow University के कई शिक्षकों ने उनको बधाई दी है एवं कामना की है कि वे आने वाले समय में इसी प्रकार के और भी शोध कार्य कर लखनऊ विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी।
इन्होने दी बधाई
शिक्षकों में प्रमुख रूप से व्यापार प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जे. के. शर्मा, प्रो मधुरिमा लाल, प्रो. विमल जैसवाल, प्रो. हिमांशु मोहन, डॉ. अजय प्रकाश, डॉ. अनु कोहली, डॉ. शैलेश कौशल सहित कई शिक्षक शामिल है।
Published on:
09 Aug 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
