ये भी पढ़ें- तीसरे मोर्चे का गठन कर सकते हैं अखिलेश यादव, बैठक में आए यह सुझाव, उपचुनाव को लेकर दिए गए निर्देशक 25 जून से 12 जुलाई तक ट्रेनें थी निरस्त- आपको बता दें कि प्लेटफार्म एक पर ब्लॉक लेकर एप्रेन के निर्माण के लिए 25 जून से 12 जुलाई तक यह ट्रेने निरस्त की गई थी। लेकिन झमाझम बारिश होने के कारण पटरियों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिसके चलते काम को रोकना पड़ा। इसी कारण रेलवे अब पांच दिन का ब्लॉक और लेगा। मतलब ट्रेने अब 12 से 17 जुलाई तक और निरस्त रहेंगी।
ये भी पढ़ें- यूपी के इन 7 शहरों में नक्सलियों ने दी दस्तक, आई बड़ी खबर, यूपी पुलिस अलर्ट चार वर्ष पहले ही बना था एप्रन-
जानकारी के मुताबिक चार वर्ष पूर्व ही प्लेटफार्म नंबर एक का वाशेबल एप्रन बना था, लेकिन यह खराब गुणवत्ता का था। इस पता तब चला जब इसके निर्माण होते ही प्लेटफार्म जर्जर होने लगा। पटरी के नीचे कई जगह गड्ढे पड़ गए। जिससे ट्रेन का संचालन जोखिम भरा हो गया था। बीते वर्ष रेलवे ने इसको लेकर एक रिपोर्ट भी दी थी जिसमें बताया गया कि एप्रन के जर्जर होने से ट्रेन जीरेल हो सकती है। मामले का संज्ञान लेते ही इसके पुनः निर्माण के लिए 25 जून से 12 जुलाई का समय तय किया गया। लेकिन बारिश ने खलल पैदा कर दी और पटरियों पर जलभराव हो गया जिससे काम को बंद करना पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक चार वर्ष पूर्व ही प्लेटफार्म नंबर एक का वाशेबल एप्रन बना था, लेकिन यह खराब गुणवत्ता का था। इस पता तब चला जब इसके निर्माण होते ही प्लेटफार्म जर्जर होने लगा। पटरी के नीचे कई जगह गड्ढे पड़ गए। जिससे ट्रेन का संचालन जोखिम भरा हो गया था। बीते वर्ष रेलवे ने इसको लेकर एक रिपोर्ट भी दी थी जिसमें बताया गया कि एप्रन के जर्जर होने से ट्रेन जीरेल हो सकती है। मामले का संज्ञान लेते ही इसके पुनः निर्माण के लिए 25 जून से 12 जुलाई का समय तय किया गया। लेकिन बारिश ने खलल पैदा कर दी और पटरियों पर जलभराव हो गया जिससे काम को बंद करना पड़ गया।
ये भी पढ़ें- सड़क हादसों को लेकर सीएम योगी ने बुलाई बैठक, परिवहन के नए नियम को लेकर सभी जिलाधिकारियों को तुरंत दिए यह निर्देश 17 जुलाई तक ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त- 12419/20 गोमती एक्सप्रेस
13119/20 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस
14003/04 माल्दा-आनंद विहार एक्सप्रेस
14523/24 हरिहर एक्सप्रेस
14307/08 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस
51813/14 लखनऊ-झांसी पैसेंजर
54253/54 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर
बुढ़वल-सीतापुर कैंट-रोजा होकर चलेंगी ये ट्रेनें
13119/20 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस
14003/04 माल्दा-आनंद विहार एक्सप्रेस
14523/24 हरिहर एक्सप्रेस
14307/08 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस
51813/14 लखनऊ-झांसी पैसेंजर
54253/54 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर
बुढ़वल-सीतापुर कैंट-रोजा होकर चलेंगी ये ट्रेनें
20 जुलाई तक निरस्त हुई यह ट्रेनें- इसी के साथ ही रेलवे ने 27 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को भी पिछले दो वर्षों से निरस्त कर रखा है। हर बार इनके निरस्तीकरण को 10 से 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया जाता है। इन टे्रनों का निरस्तीकरण अब बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है। देखें लिस्ट-
64207 लखनऊ-कानपुर मेमू
64212 कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू
54251/52 लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर
54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर
54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर
54293/94 प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर
54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर
64274 लखनऊ-बाराबंकी मेमू
64275 बाराबंकी-लखनऊ मेमू
54255/56 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर
64213 लखनऊ-जंक्शन कानपुर मेमू
64254 कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू
54232 लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर
54233 फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर
54282 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर
54283 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर
54377/78 प्रयाग-बरेली पैसेंजर
64208 कानपुर-लखनऊ मेमू
64209 लखनऊ-कानपुर मेमू
64235/36 बाराबंकी-कानपुर मेमू
64221/22 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू
64212 कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू
54251/52 लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर
54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर
54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर
54293/94 प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर
54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर
64274 लखनऊ-बाराबंकी मेमू
64275 बाराबंकी-लखनऊ मेमू
54255/56 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर
64213 लखनऊ-जंक्शन कानपुर मेमू
64254 कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू
54232 लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर
54233 फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर
54282 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर
54283 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर
54377/78 प्रयाग-बरेली पैसेंजर
64208 कानपुर-लखनऊ मेमू
64209 लखनऊ-कानपुर मेमू
64235/36 बाराबंकी-कानपुर मेमू
64221/22 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू