अखिलेश ने पूछा सवाल अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर योगी सरकार से सवाल किया है। अखिलेश ने कहा कि अब गुल्लू के लिए पार्क बनवाने का बजट कहां से आ गया? उस पार्क तक पहुंचने के लिए लखनऊ के अलग-अलग इलाक़ों से अब ‘गुल्लू बस सेवा’ भी शुरू करने की कृपा करें या फिर स्पष्ट करें कि ये पार्क बड़े लोगों की कार-जीप से आनेवाले गुल्लुओं के लिए ही है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा कि गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करें।
यह भी पढ़ें – UP MLC Election: स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा भेजेगी विधान परिषद, 7 जून को नामांकन डॉग्स के लिए पहला डॉग पार्क अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पार्क में पालतू डॉग्स के खेलने के लिए पर्याप्त स्थान होगा। तीन एकड़ में पांच करोड़ से अधिक खर्च वाले पार्क में एडमिन ब्लॉक, पेट्स वेटनरी डॉक्टर क्लीनिक, हार्टीकल्चर समेत वाह्य विकास कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा पार्क में आगन्तुकों के विश्राम हेतु फर्नीचर, लाइटिंग सिस्टम, खाने-पीने केलिए कवर्ड एरिया, श्वानों के लिए पीने का पानी, डॉग फूडकोर्ट, एसेसिरीज भी होगा। इसके अलावा अपने डॉग्स लेकर आने वालों के लिए शौचालय सुविधा होगी। फूडकोर्ट व टिकट काउन्टर आदि की व्यवस्था होगी। वहीं, इस प्रोजेक्ट के लिए बजट का इंतजाम क्षेत्रीय अवस्थापना निधी से होगा। एलडीए की तरफ से शासन को भेजे गए विजन 2051 में प्रोजेक्ट का जिक्र किया गया था।
यह भी पढ़ें – रामपुर सीट पर सपा ने काट दिया आजम खान की पत्नी का टिकट, अखिलेश यादव ने कर दी नए नाम की घोषणा चिकित्सक और ट्रेनर भी होंगे अवनींद्र कुमार सिंह के मुताबिक एलडीए की तरफ से बनवाए जाने वाले पार्क में पशु चिकित्सक और ट्रेनर का भी इंतजाम होगा। इसके अलावा पार्क में एडमिन ब्लाक और हार्टीकल्चर का भी इंतजाम होगा। डॉग्स मालिकों और आगंतुकों की सुविधाओं का भी पूरा इंतजाम होगा। इसके अलावा डॉग्स की नसबंदी और टीकाकरण की भी सुविधा होगी।