660 की बोतल के वसूले 680
डीएम भी आम ग्राहक बनकर ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब के ठेके पर पहुंचे हुए थे। उन्होंने 660 रुपये प्रिंट रेट वाली अंग्रेजी शराब की बोतल खरीदी। सेल्समैन ने डीएम से उस बोतल के 680 रुपये वसूल लिए। डीएम ने ओवर रेटिंग पकड़ते हुए तत्काल आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। साथ ही दुकान का स्टॉक मिलान भी किया। इससे ठेका संचालक में हड़कंप मच गया था।
ग्राहकों से होती है अभद्रता
मौके पर पहुंचे डीएम को ग्राहकों ने बताया कि ठेके पर आते हैं तो उनसे 20 से 25 रुपये अधिक लिए जाते हैं। सेल्समैन के सामने आपत्ति भी जताते हैं तो कहते हैं कि लेना हो तो लो नहीं तो कहीं और से ले लो। ग्राहकों ने डीएम को बताया कि यदि वह प्रशासन की सख्ती की याद दिलाते हैं तो सेल्समैन इधर-उधर की बात कर टाल देते हैं। डीएम ने ठेका संचालन को सख्त हिदायत दी।
शहर भर में छापेमारी
देहरादून में शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग का मामला सामने आने से आबकारी विभाग में भी हड़कंप मच गया था। डीएम के आदेश पर अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने शहर भर के शराब के ठेकों पर छापेमारी शुरू कर दी थी। डीएम सविन बंसल के मुताबिक काफी दिनों से उन्हें ठेकों पर ओवर रेटिंग, रेट चस्पा नहीं करने की शिकायतें मिल रही थी। इसी को लेकर उन्होंने ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब के ठेके पर छापा मारा।