शासनादेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई सीएम योगी ने कहा है कि कहीं भी शासनादेश का उल्लंघन हुआ तो सीएमओ और संबंधित डीएम पर कार्रवाई होगी। किसी भी तरह की लापरवाही में उकी जवाबदेही बनेगी। उन्होंने कहा कि जरूरत ऑक्सीजन की हो, वेंटिलेटर की हो या जीवनरक्षक दवाओं की, तत्काल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। बेड आवंटन और डिस्चार्ज पॉलिसी प्रभावी ढंग से लागू कराया।
गौरतलब है कि यूपी के तमाम शहरों के अस्पतालों में लोग अपनों की जान बचाने के लिए बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों के इंतजाम के लिए भटक रहे हैं। बीजेपी सांसद कौशल किशोर शर्मा ने भी इससे पहले अस्पतालों में बेड होने के बावजूद समय पर इलाज न मिलने की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। इन घटनाओं की समीक्षा संबंधित सोमवार को मुख्यमंत्री ने टीम-11 के साथ मीटिंग की तो कहा कि यूपी में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। ऐसे में कहीं पर भी लापरवाही होती है या ऑक्सीजन न मिलने की शिकायत आती है, तो इसके लिए डीएम व सीएमओ को जवाब देना होगा।