लखनऊ

Diwali public holiday:दीवाली के सार्वजनिक अवकाश का आदेश बदला, असमंजस में लोग

Diwali public holiday:सरकार ने दीवाली की सार्वजनिक अवकाश के आदेश को संशोधित कर दिया है। इस संबंध में मंगलवार को सचिव ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है। सार्वजनिक अवकाश और त्योहार अलग-अलग दिन पड़ रहे हैं। इससे लोगों में असमंजस बन गया है। हालांकि दीवाली के सार्वजनिक अवकाश को लेकर अब असमंजस दूर हो गया है।

लखनऊOct 30, 2024 / 08:19 am

Naveen Bhatt

सरकार ने दीवाली के सार्वजनिक अवकाश के आदेश को संशोधित कर दिया है

Diwali public holiday:दीवाली की तिथि को लेकर देश भर में असमंजस की स्थिति पैदा हुई है। कई लोग इस साल 31 अक्तूबर को दीवाली मनाएंगे। वहीं दूसरी ओर एक नवंबर को भी अधिकांश इलाकों में दीवाली मनाई जाएगी। अमावस को लेकर ये संशय पैदा हुआ है। काशी के प्रकांड विद्धानों और उत्तराखंड की विद्यत महासभा के अनुसार इस साल एक नवंबर को दीवाली मनाई जाएगी। वहीं दीवाली की तिथि को लेकर व्यापारिक संगठन भी संशय में पड़े हुए हैं। इधर, उत्तराखंड में सरकार की ओर से दीवाली के सार्वजनिक अवकाश के आदेश को संशोधित कर दिया गया है। राज्य में सामान्य प्रशासन विभाग ने दीवाली के सार्वजनिक अवकाश का आदेश संशोधित कर दिया है।

31 अक्तूबर को दीवाली की छुट्टी

उत्तराखंड में दीवाली के सार्वजनिक अवकाश के आदेश को संशोधित कर दिया गया है। कर्मचारी संगठनों ने सरकार से दीवाली का सार्वजनिक अवकाश 31 अक्तूबर को किए जाने की मांग की थी। तर्क दिया गया था कि इस बार दीवाली का शुभ मुहुर्त 31 अक्तूबर को है। ऐसे में अवकाश 31 अक्तूबर को किया जाए। इस पर मंगलवार को संशोधित आदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने दीवाली के सार्वजनिक अवकाश का आदेश संशोधित कर दिया है। सचिव सामान्य प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से 31 अक्तूबर को दीवाली के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें:- Attack On Faith:उध्धेश्वर मंदिर में एक हजार साल पुरानी मूर्तियां तोड़ीं, लोगों में गुस्सा

Hindi News / Lucknow / Diwali public holiday:दीवाली के सार्वजनिक अवकाश का आदेश बदला, असमंजस में लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.