इस बोनस का लाभ यूपी के 14.82 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। बोनस के एलान से सरकार के खजाने पर 1025 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इसके पहले, सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली के कारण एक दिन पहले वेतन देने को मंजूरी दी थी।
डीए और डीआर के लिए करना पड़ेगा इंतजार
इस बार दीवाली 31 अक्टूबर को है। इसको देखते हुए योगी सरकार ने दीवाली से पहले वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, महंगाई भत्ता (डीए) व पेंशनर्स की महंगाई राहत (डीआर) के लिए कर्मचारियों को इंतजार करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद डीए व डीआर में 3 प्रतिशत की वृद्धि तय मानी जा रही है। इसके साथ ही महंगाई भत्ता व पेंशनर्स की महंगाई राहत की दर बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगी। डीए वृद्धि का लाभ जुलाई-2024 से दिया जाएगा। यह भी पढ़ें