यह भी पढ़ें
सीएम योगी फिर बने भाजपा के सक्रिय सदस्य, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के लिए की अपील
प्रमोशन प्रक्रिया से पुलिस बल में उत्साह यूपी पुलिस मुख्यालय ने लंबे समय से प्रतीक्षित इस प्रमोशन प्रक्रिया को दीपावली से पहले पूरा करके पुलिसकर्मियों को विशेष तोहफा दिया है। प्रमोशन पाने वाले सीनियर कांस्टेबलों की संख्या 1781 है, जिन्हें अब उप निरीक्षक के पद पर तैनाती दी जाएगी। इस प्रमोशन से पुलिस विभाग में भी कार्यक्षमता और जिम्मेदारियों का बेहतर वितरण होगा, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। यह भी पढ़ें
योगी सरकार का बड़ा फैसला: अब स्कूलों में बच्चों को मिलेगा तिल का लड्डू, किसानों की होगी चांदी
पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा कदम प्रमोशन की इस घोषणा से पुलिसकर्मियों के करियर ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा और वे नई जिम्मेदारियों के साथ काम करने के लिए प्रेरित होंगे। इन सीनियर कांस्टेबलों ने पुलिस सेवा में अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रदर्शन किया है, और अब उन्हें अपने योगदान के लिए उप निरीक्षक के रूप में सम्मानित किया गया है। प्रमोशन से पुलिस बल में नवजीवन का संचार हुआ है और इससे आने वाले समय में पुलिस सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। यह भी पढ़ें